घासीराम मरकाम ने भीरागांव स्कूल में न्यौता भोज कराया
रामकुमार भारद्वाज/ कोण्डागांव :- समुदाय को शाला के साथ जोड़ने के उद्देश्य से आज दिनांक 28 अगस्त को प्राथमिक एवम उच्च प्राथमिक शाला भीरागांव उच्च प्राथमिक शाला के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष घासीराम मरकाम के द्वारा न्यौता भोजन का आयोजन करवाया गया। इस आयोजन में बच्चों को खीर, पुड़ी,केला तथा स्वादिष्ट भोजन खिलाया गया।
उक्त कार्यक्रम में एच.आर.मंडावी प्रधानपाठक उच्च प्राथमिक शाला भीरागांव ब,अशोक कुमार साहू प्रधानपाठक प्राथमिक शाला भीरागांव ब,निर्मला देवांगन,ललिता पांडे,टीनू ठाकुर, मुकेश कुमार सोनी,त्रिभुवन सोरी सभी शिक्षको तथा पूनम पोयाम भृत्य की महत्वपूर्ण सहभागिता रही।उपरोक्त जानकारी जिला शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा से जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेंद्र ठाकुर ने दी।