संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा बैठक: शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोड़रीदादर में शिक्षा सुधार और पालक-शिक्षक सहभागिता पर हुई चर्चा
- Ved B
- 07 Aug, 2024
बैठक में उपस्थित वि. खं. शि. अ. बागबाहरा के.के. वर्मा ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पालक, बालक और शिक्षक की भूमिका को रेखांकित किया।
बागबाहरा: छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोड़रीदादर में मंगलवार को संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का शुभारंभ माँ सरस्वती की पूजन और छत्तीसगढ़ महतारी वंदना से हुआ।
बैठक में पुरुषोत्तम चंद्राकर शिक्षक ने उद्देश्यों पर प्रकाश डाला, जबकि मंजूलता जांगड़े शिक्षिका ने शासन द्वारा संचालित विभिन्न शैक्षणिक सुविधाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। संकुल समन्वयक उदे राम निराला ने 12 बिंदुओं पर चर्चा की और सुझाव आमंत्रित किए।
संकुल प्राचार्य लालजी साहू ने सभी बिंदुओं की समीक्षा करते हुए पालकों को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जागरूक रहने की सलाह दी। उन्होंने नियमित स्कूल भेजने, साप्ताहिक और मासिक मूल्यांकन में सम्मिलित होने की अनिवार्यता पर जोर दिया। जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए शेष पालकों को शीघ्रता से इसे पूरा करने का निर्देश दिया गया।