Breaking News
:

UP News: ऐक्शन मोड में उर्जा मंत्री, ऑनलाइन मीटिंग में एक्सईएन सस्पेंड

UP News

UP News: लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा बिजली व्यवस्था की चुनौतियों और विभागीय लापरवाही के खिलाफ सख्त कदम उठा रहे हैं। बस्ती में हालिया घटना में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) के दौरान अनुशासनहीनता बरतने पर अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) रामनरेश को तत्काल निलंबित कर दिया गया। 20 अगस्त को आयोजित वीसी में क्षतिग्रस्त ट्रांसफॉर्मरों, उपभोक्ता शिकायतों और टोल-फ्री नंबर 1912 के मुद्दों पर चर्चा हो रही थी। इस दौरान रामनरेश ने किसी और से बात शुरू कर वीसी को बीच में छोड़ दिया।


UP News: एमडी पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम, शंभू कुमार ने इसे अनुशासनहीनता और कर्तव्य के प्रति लापरवाही मानते हुए 22 अगस्त को रामनरेश को निलंबित कर दिया। उन्हें एमडी कार्यालय वाराणसी से संबद्ध किया गया है, और उनके खिलाफ आगे की जांच शुरू होगी। मुख्य अभियंता वीके गुप्ता ने कार्रवाई की पुष्टि की।


UP News: ऊर्जा मंत्री ने पहले भी अधिकारियों की लापरवाही पर नाराजगी जताई थी। हाल ही में बस्ती में एक उपभोक्ता से लापरवाही भरी बातचीत का ऑडियो वायरल होने पर एसई को निलंबित किया गया था। इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मचा है।

Popular post

Live News

Latest post

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us