Ruckus in Lok Sabha: पीएम-सीएम हटाने वाले बिल पर विपक्ष का जोरदार हंगामा, कॉपी फाड़ गृहमंत्री की तरफ उछाला, कार्यवाही स्थगित

- Pradeep Sharma
- 20 Aug, 2025
Ruckus in Lok Sabha: नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को लोकसभा में संविधान (130वां संशोधन) विधेयक, 2025, केंद्र शासित प्रदेश सरकार (संशोधन) विधेयक, 2025, और जम्मू-कश्मीर
Ruckus in Lok Sabha: नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को लोकसभा में संविधान (130वां संशोधन) विधेयक, 2025, केंद्र शासित प्रदेश सरकार (संशोधन) विधेयक, 2025, और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2025 पेश किया। इन विधेयकों के तहत गंभीर आपराधिक मामलों में गिरफ्तार होने पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या मंत्रियों को उनके पद से हटाया जा सकेगा।
Ruckus in Lok Sabha: बिल पेश होने के दौरान विपक्षी सांसदों ने जोरदार हंगामा शुरु कर दिया। टीएमसी सांसदों ने सबसे पहले लोकसभा के वेल में नारेबाजी शुरू की। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने अपनी सीट से बिल की कॉपी फाड़कर उछाल दी, जिसके बाद सभी कांग्रेस सांसद वेल में उतर आए। सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने भी बिल की कॉपी फाड़कर फेंकी और सपा सांसदों ने वेल में प्रदर्शन किया।
Ruckus in Lok Sabha: विपक्षी सांसदों ने गृह मंत्री अमित शाह के माइक को मोड़ने की कोशिश की और बिल की प्रतियां उनकी ओर फेंकी। सत्ताधारी दल के सांसदों, जिनमें रवनीत बिट्टू, कमलेश पासवान, किरण रिजिजू और शतीश गौतम शामिल थे, ने गृह मंत्री का बचाव करते हुए विपक्षी सांसदों को रोकने की कोशिश की। इस दौरान सदन में तनावपूर्ण स्थिति बन गई और कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा।