CG News : जंगली हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत, गांव में दहशत का माहौल

- Rohit banchhor
- 20 Aug, 2025
घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी है, और ग्रामीण भय के साये में जी रहे हैं।
CG News : सूरजपुर। जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के घुई अंतर्गत बरगीडीह गांव में बीती रात एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया, जिसमें 40 वर्षीय ग्रामीण बलदेव की दर्दनाक मौत हो गई। घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी है, और ग्रामीण भय के साये में जी रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा रात करीब 3 बजे हुआ, जब एक जंगली हाथी भटकते हुए बरगीडीह गांव में घुस आया। बलदेव अपने खेत में सो रहे थे, तभी हाथी ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें पटक-पटककर मार डाला। इस हमले में बलदेव की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वन विभाग ने प्रारंभिक जांच में बताया कि हाथी संभवतः जंगल से भटककर गांव में आ गया था। विभाग की टीम अब हाथी की गतिविधियों पर नजर रख रही है और उसे जंगल की ओर वापस ले जाने के प्रयास कर रही है।