MP News: देवास में हर्षोल्लास के साथ निकला गोगा देवजी का जुलूस, भक्तों का दिखा जबरदस्त उत्साह

MP News: देवास: गोगा नवमी के पावन अवसर पर आज देवास में गोगा देवजी का पारंपरिक जुलूस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ निकाला गया। इस ऐतिहासिक जुलूस में भक्तों का जबरदस्त उत्साह और उमंग देखने को मिला। नई आबादी क्षेत्र में आयोजित इस जुलूस में भाजपा के नए जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, नगर निगम सभापति रवि जैन, राजेश यादव सहित कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग शामिल हुए। गोगा देवजी का महत्व वर्षों से चला आ रहा है, जिन्हें सभी जाति और समाज के लोग श्रद्धा व आस्था के साथ पूजते हैं।
MP News: देशभर में उन्हें विभिन्न नामों से जाना जाता है और वे जाग्रत देवता माने जाते हैं। राखी के तुरंत बाद से ही जुलूस की तैयारियां शुरू हो गई थीं। आज गोगा नवमी पर निकले इस भव्य जुलूस में शहरभर से आई झांकियों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए उमड़े। इस अवसर पर वाल्मीकि समाज ने भी अपनी परंपरा का निर्वहन करते हुए यात्रा निकाली, जिसने जुलूस की शोभा और बढ़ा दी।