MP News : गौशाला में लगी आग, 5 गायों की जलकर मौत, शॉर्ट सर्किट की आशंका

MP News : शहडोल। जिले के पपौंध थाना क्षेत्र के ग्राम उजरा बरा में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। रामकृष्ण मिश्रा के घर के पास बनी गौशाला में अचानक लगी आग ने पांच गायों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उनकी मौके पर ही जलकर मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
MP News : आग की लपटों ने मचाया तांडव
रात के समय गौशाला में अचानक आग की लपटें उठने लगीं, जिससे वहां मौजूद मवेशियों में भगदड़ मच गई। ग्रामीणों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि गायों को बचाने का कोई मौका नहीं मिला। स्थानीय लोगों ने पानी डालकर और अन्य तरीकों से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की भयावहता के सामने उनके प्रयास नाकाफी साबित हुए। देखते ही देखते पांच गायें आग की चपेट में आकर मर गईं।
MP News : शॉर्ट सर्किट हो सकता है कारण
घटना की सूचना मिलते ही पपौंध थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट या किसी चिंगारी को माना जा रहा है, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।