CG Suspend : GeM खरीदी में गड़बड़ी पर सरकार का सख्त संदेश, महिला कॉलेज के 5 अधिकारी-कर्मचारी सस्पेंड
CG Suspend : रायपुर। सरकारी खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता को झटका देने वाले मामलों पर अब सीधी कार्रवाई शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ में जैम (GeM) पोर्टल के जरिए सामग्री खरीदी में भ्रष्टाचार और आर्थिक अनियमितता सामने आने के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच अधिकारी-कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। यह मामला PM उषा मद से मिले फंड के दुरुपयोग से जुड़ा बताया जा रहा है।
जांच में खुलासा हुआ कि सामग्री क्रय के दौरान छत्तीसगढ़ भंडार क्रय नियमों की अनदेखी की गई और तय प्रक्रिया को दरकिनार कर खरीदी की गई। सभी निलंबित अधिकारी-कर्मचारी नवीन वीरांगना रमोतिन माड़िया शासकीय आदर्श महिला महाविद्यालय, नारायणपुर में पदस्थ थे। निलंबन के दौरान इन सभी का मुख्यालय क्षेत्रीय अपर संचालक कार्यालय, जगदलपुर तय किया गया है। साथ ही नियमों के तहत उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा।
निलंबित किए गए अधिकारी-कर्मचारी में – डॉ. योगेन्द्र कुमार पटेल (प्राचार्य) – भूषण जय गोयल (सहायक प्राध्यापक) – किशोर कुमार कोठारी (सहायक प्राध्यापक) – हरीश चंद बैद (सहायक प्राध्यापक) – नोहर राम (सहायक प्राध्यापक) है।
बताया गया है कि उच्च शिक्षा आयुक्त डॉ. संतोष देवांगन के निर्देश पर गठित जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी, जिसमें वित्तीय अनियमितता की पुष्टि हुई। इसके बाद तत्काल निलंबन की कार्रवाई की गई। मामले में विभागीय जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। शासन का साफ संदेश है कि सरकारी पैसों के दुरुपयोग पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

