CG News: सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता में देवरी जोन बना चैंपियन, छठे साल भी दिखा शिक्षकों में उत्साह
CG News: बागबाहरा: बागबाहरा विकासखंड के मिनी स्टेडियम सुनसुनिया ग्राउंड में विकासखंड स्तरीय सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता प्रतिवर्ष विकासखंड में कार्यरत शिक्षकों की जोनवार टीमों के बीच आयोजित की जाती है, जिसका उद्देश्य आपसी सौहार्द, सहयोग और खेल भावना को मजबूत करना है। इस वर्ष प्रतियोगिता का यह छठवां सफल आयोजन रहा, जिसमें शिक्षकों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।
CG News: कार्यक्रम का उद्घाटन मुकाबला राजस्व इलेवन और सीएसी इलेवन के बीच खेला गया, जिसमें सीएसी इलेवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। इस बार प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया। रोमांचक फाइनल मुकाबले में आदित्य गौरव साहू के नेतृत्व में देवरी जोन ने खोपली जोन को 20 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया और नया कीर्तिमान स्थापित किया।

CG News: प्रतियोगिता में आकर्षक शील्ड के साथ नकद पुरस्कार भी प्रदान किए गए। प्रथम पुरस्कार 5001 रुपये देवरी जोन को मिला, जिसे छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई बागबाहरा के अध्यक्ष प्रकाश बघेल ने प्रदान किया। द्वितीय पुरस्कार 4001 रुपये खोपली जोन को टीचर्स एसोसिएशन बागबाहरा के अध्यक्ष विनोद यादव द्वारा दिया गया। तृतीय पुरस्कार 3001 रुपये तेंदुकोना जोन को वन परिक्षेत्र अधिकारी नितिन लहरे ने प्रदान किया, जबकि चतुर्थ पुरस्कार 2001 रुपये बोकरा मुड़ा जोन को विकासखंड स्रोत समन्वयक सुश्री भूपेश्वरी साहू ने प्रदान किया।
CG News: व्यक्तिगत पुरस्कारों में मैन ऑफ द सीरीज और बेस्ट ऑलराउंडर का खिताब छगन दीवान को मिला। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देव ध्रुव को दिया गया, जिसे वरिष्ठ लेखापाल शरद हंसराज यादव ने प्रदान किया। ऑरेंज कैप नील कुमार ध्रुव और पर्पल कैप चैतराम मरकाम को प्रदान की गई, जिसके प्रदाता हीरा सिंह नायक रहे।
CG News: प्रतियोगिता का आयोजन संकुल शैक्षिक समन्वयक संघ द्वारा किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में विभिन्न शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन गोविंद चौधरी ने किया। आयोजन को सफल बनाने में उद्घोषक विजय कुमार साहू, निर्णायक मनोज ध्रुवंशी व जगदेव साहू, स्कोरर तिलक पटेल व बालक दास कोसरे, कमेंट्रेटर जनक राम ध्रुव, तथा मैदान संयोजन में डीकेश्वर साहू, उत्तम जोशी, श्रवण यादव और परस राम ठाकुर का विशेष योगदान रहा।

