MP स्टार्टअप समिट-इकोसिस्टम अवॉर्ड्स 2026: सीएम मोहन यादव ने किया उद्घाटन, स्टार्टअप्स को मिली करोड़ों की सहायता
MP : भोपाल। भोपाल के रविंद्र भवन में आयोजित मप्र स्टार्टअप समिट-इकोसिस्टम अवॉर्ड्स 2026 का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समिट में लगाई गई स्टार्टअप प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और उसका अवलोकन किया। इस अवसर पर MSME मंत्री चैतन्य कश्यप और CS अनुराग जैन भी मौजूद रहे।
MP : युवाओं और स्टार्टअप्स का सम्मान
सीएम मोहन यादव ने बेस्ट यंग एंटरप्रेन्योर, बेस्ट महिला स्टार्टअप्स, और बेस्ट ग्रोथ स्टार्टअप्स की श्रेणियों में अवॉर्ड वितरित किए। इस कार्यक्रम के माध्यम से 150 से अधिक स्टार्टअप्स को 2 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की गई। वहीं 21 स्टार्टअप्स को 8 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण चेक भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में मप्र के सफल स्टार्टअप्स की कहानियों की पुस्तक का विमोचन भी किया गया। समिट के दौरान 300 से अधिक युवा एक्सपर्ट्स अपने स्टार्टअप आइडिया का प्रजेंटेशन देंगे। कई प्रोजेक्ट को फंडिंग भी मिल सकती है और कई युवा अपनी सफलता की कहानी साझा करेंगे।
MP : मप्र में स्टार्टअप्स की वृद्धि
देशभर में लगभग 2 लाख स्टार्टअप्स, जबकि केवल मप्र में 6,000 स्टार्टअप्स पंजीकृत हैं। इस मौके पर फेडरेशन ऑफ इंडिया एक्सपोर्टर्स और मप्र सरकार के बीच MoU का आदान-प्रदान भी किया गया।
MP : मंत्री चैतन्य कश्यप का संदेश
MSME मंत्री चैतन्य कश्यप ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को केंद्रित किया था, और जो युवा आगे बढ़ेंगे वही देश को आगे ले जाएंगे। उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति को सबसे पहले मप्र में लागू किया गया। मप्र देश का पहला राज्य है जो युवाओं के विचारों को प्रोत्साहित कर रहा है। उन्होंने कहा कि मोहन सरकार सही समय पर सही जगह युवाओं के साथ खड़ी है।
MP : सीएम मोहन यादव का संबोधन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि दो दिनों का यह समिट मेला अद्भुत है। नवाचार मप्र के संस्कार में शामिल है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत चौथी आर्थिक शक्ति बन चुका है और देश तेजी से बदल रहा है। सीएम ने आगे कहा कि सरकार सभी शोधकर्ताओं और स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित कर रही है, जिससे नवाचार के माध्यम से पर्यावरण में सुधार और सामाजिक बदलाव लाया जा सके। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार नवाचारों को बढ़ावा देने और युवाओं के विचारों को आगे लाने में पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

