MP Crime : महिला की अर्धनग्न लाश मिलने से मचा हड़कंप, गला घोंटकर हत्या कर नहर में फेंके जाने की आशंका
- Rohit banchhor
- 13 Jan, 2026
महिला की गला घोंटकर हत्या किए जाने और शव को ठिकाने लगाने के लिए नहर में फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है।
MP Crime : जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है। पनागर थाना क्षेत्र की मुड़िया नहर से 30 वर्षीय महिला का अर्धनग्न शव बरामद किया गया है। मृतिका की पहचान सुलोचना धुर्वे के रूप में हुई है, जो एक पोल्ट्री फार्म में काम करती थीं। शुरुआती जांच में महिला की गला घोंटकर हत्या किए जाने और शव को ठिकाने लगाने के लिए नहर में फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक सुलोचना पिछले तीन दिनों से लापता थीं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस दौरान उनके पति ने थाने में गुमशुदगी की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई। शव मिलने के बाद यह पहलू भी पुलिस की जांच के दायरे में आ गया है। घटना की सूचना मिलते ही पनागर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
पुलिस का कहना है कि शव की हालत और परिस्थितियों को देखते हुए यह मामला सामान्य मौत का नहीं लग रहा है। प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट होता है कि हत्या कर सबूत मिटाने की कोशिश की गई है। शव मिलने के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा गया। इलाके में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।
पुलिस ने मृतिका के पति समेत अन्य परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन जांच तेज कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि होगी और उसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

