CG News: राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी आयोजन में खर्च की जांच होगी, हाईकोर्ट में कांग्रेस की याचिका मंजूर
- Rohit banchhor
- 13 Jan, 2026
आयोजन से जुड़े खर्च, टेंडर प्रक्रिया और प्रशासनिक फैसलों की न्यायिक समीक्षा की जाएगी।
CG News : रायपुर। छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी 2026 को लेकर भ्रष्टाचार की जांच के लिए कांग्रेस की ओर से दाखिल की गई शिकायत याचिका को हाईकोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। कोर्ट ने मामले की पहली सुनवाई के लिए 20 जनवरी की तारीख तय की है। याचिका स्वीकार होने के बाद आयोजन से जुड़े खर्च, टेंडर प्रक्रिया और प्रशासनिक फैसलों की न्यायिक समीक्षा की जाएगी।
लगातार विवादों में रहा जंबूरी आयोजन-
जंबूरी 2026 का आयोजन शुरू से ही विवादों में रहा है। कांग्रेस इससे पहले इस मामले को लेकर ACB और EOW कार्यालय में शिकायत दर्ज करा चुकी है। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने EOW पहुंचकर पूरे प्रकरण की जांच कराने और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी।
टेंडर से पहले ही शुरू हो गया काम-
बालोद जिले के ग्राम दुधली में आयोजित राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी को लेकर गंभीर वित्तीय और प्रशासनिक अनियमितताओं के आरोप सामने आए हैं। आयोजन से जुड़े टेंट, भोजन, टॉयलेट, बिजली, फोटोग्राफी और अन्य व्यवस्थाओं के लिए टेंडर 5 जनवरी 2026 को खोला गया था। लेकिन, रायपुर के जिस फर्म को ठेका मिला, उसने टेंडर खुलने से करीब एक महीने पहले ही आयोजन स्थल पर काम शुरू कर दिया था।

