Share Market: शेयर बाजार में उथल-पुथल, ट्रंप की टैरिफ नीतियों से बढ़ा दबाव, जानें सेंसेक्स निफ़्टी का हाल
Share Market: मुंबई: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में जबरदस्त अस्थिरता देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी आईटी कंपनियों के मजबूत तीसरी तिमाही परिणामों की उम्मीद से हरे निशान में खुले, लेकिन वैश्विक अनिश्चितता और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ नीतियों के असर से जल्द ही लाल निशान में चले गए।
Share Market: शुरुआत में सेंसेक्स 250 अंकों से अधिक की बढ़त के साथ खुला और निफ्टी ने 25,800 का स्तर पार किया। हालांकि सुबह 10:12 बजे तक सेंसेक्स 90.05 अंक लुढ़ककर 83,788.12 पर और निफ्टी 37.50 अंक गिरकर 25,752.75 पर आ गया। निवेशकों में भू-राजनीतिक तनाव और ट्रंप की ईरान से व्यापार करने वाले देशों पर 25% टैरिफ की धमकी से डर का माहौल बना। जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के डॉ. वीके विजयकुमार ने कहा कि ट्रंप की दंडात्मक नीतियां वैश्विक बाजारों को लगातार प्रभावित कर रही हैं।
Share Market: इस बीच कुछ शेयरों ने बाजार को सहारा दिया। इटरनल के शेयर 2.98% चढ़े, जबकि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 0.79% की बढ़त रही। टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक भी मजबूत रहे। दूसरी ओर लार्सन एंड टुब्रो 2.28%, एचसीएल टेक 2.13% और रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.12% गिरावट के साथ प्रमुख नुकसान में रहे। सकारात्मक संकेत के रूप में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की पुष्टि की और बताया कि वार्ता आज से शुरू हो रही है, जिससे बाजार में थोड़ी राहत की उम्मीद जगी।

