Raipur City Crime: तेलीबांधा गैंगवॉर के 4 आरोपी गिरफ्तार, पहले पूरे मोहल्ले की लाइट गोल किया फिर हत्या
- Pradeep Sharma
- 12 Jan, 2026
Raipur City Crime: रायपुर। राजधानी रायपुर में देर रात गैंगवार में एक युवक की हत्या के मामले में तेलीबांधा थाना ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Raipur City Crime: रायपुर। राजधानी रायपुर में देर रात गैंगवार में एक युवक की हत्या के मामले में तेलीबांधा थाना ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गैंगवार और चाकूबाजी में दो युवक आदित्य कुर्रे और अभय सारथी गंभीर रूप से घायल हालत में मेकाहारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान आदित्य कुर्रे की मौत हो गई। बताया गया है कि आरोपियों से आदित्य और अभय के साथ इलाके में गांजा बेचने को लेकर वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी।
Raipur City Crime: गैंगवार का सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है। इस फुटेज में आधा दर्जन से अधिक आरोपी दोनों युवकों को दौड़ा दौड़ाकर चाकू मारते नजर आ रहे हैं। इस वारदात के बाद स्थानीय रहवासियों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि, आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के पहले पूरे इलाके की लाइट बंद कर दी थी और उसके बाद पूरी प्लानिंग के तहत अंजाम दिया। गिरफ्तार आरोपियों में लोकेश विश्वकर्मा, आकाश विश्वकर्मा, अनुज यादव और रजत दोड़िया शामिल हैं।

