CG News : छत्तीसगढ़ में होंगे IPL 2026 के दो मुकाबले, RCB के CEO ने CM विष्णुदेव साय से की चर्चा
CG News : रायपुर। छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर है। राज्य में आईपीएल 2026 के दो मैच आयोजित किए जाएंगे, जो रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम IPL के दौरान इन मैचों में हिस्सा लेगी। इसी सिलसिले में RCB के CEO ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की और आयोजन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।
CG News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि IPL जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के मैच छत्तीसगढ़ में होने से राज्य की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान और मजबूत होगी। साथ ही यह स्थानीय युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा और खेल संस्कृति को बढ़ावा देगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य सरकार सफल आयोजन सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कराएगी।
CG News : शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम पहले भी अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के मुकाबलों की मेजबानी कर चुका है। IPL मैचों के आयोजन से रायपुर एक बार फिर देश के क्रिकेट की दुनिया में अपनी खास जगह बनाने जा रहा है।

