UP News : युवा दिवस पर सीएम योगी का बड़ा संदेश: गर्व है कि मैं हिंदू हूं, हमने कभी किसी को गुलाम नहीं बनाया
UP News : लखनऊ। राष्ट्रीय युवा दिवस 2026 के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में आयोजित विशेष कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद को याद करते हुए हिंदू धर्म, सनातन संस्कृति और भारत की आध्यात्मिक परंपरा पर जोरदार बयान दिया। उन्होंने कहा कि भारत ने कभी किसी को गुलाम नहीं बनाया और हमेशा मानवता के कल्याण का मार्ग अपनाया है।
सनातन संस्कृति की वैश्विक पहचान
सीएम योगी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने अपनी बौद्धिक प्रतिभा के माध्यम से भारत की सनातन संस्कृति और आध्यात्मिक चेतना को वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठा दिलाई। उस दौर में, जब भारत सुप्त चेतना की अवस्था में था और विदेशी आक्रांताओं के कारण आत्मबोध कमजोर हो गया था, विवेकानंद ने देश को जागरूक करने का काम किया।
गर्व से कहता हूं कि मैं हिंदू हूं
मुख्यमंत्री ने शिकागो की धर्मसभा का उल्लेख करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने गर्व से कहा था “मैं हिंदू हूं।” उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत की परंपरा कभी भी अपनी बात दूसरों पर थोपने की नहीं रही। भारत ने विपत्ति के समय दुनिया को शरण दी, जबकि हमारे पास बल और बुद्धि दोनों थे, फिर भी हमने उनका दुरुपयोग नहीं किया।
दुनिया की नजर भारत पर
सीएम योगी ने कहा कि आज वैश्विक स्तर पर जब उथल-पुथल है, तब दुनिया भारत की ओर उम्मीद से देख रही है। “मोदी जी कुछ करिए” जैसी आवाजें भारत के सामर्थ्य और नेतृत्व पर दुनिया के विश्वास को दर्शाती हैं। उन्होंने कहा कि इस विश्वास का सबसे बड़ा प्रतीक भारत का युवा है।
युवाओं को नशे से दूर रखने का संकल्प
मुख्यमंत्री ने युवाओं को नशे से दूर रखने पर जोर देते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर पंचायत में खेल का मैदान हो। “खेलोगे तो खिलोगे” के मंत्र के साथ युवाओं को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नशा युवाओं का भविष्य बर्बाद करता है, इसलिए नशे के कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और समाज को इसमें भागीदारी करनी होगी।

