Breaking News
:

Vande Bharat Sleeper Fare: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में नहीं मिलेगा RAC टिकट, 400 किमी यात्रा के बराबर होगा न्यूनतम किराया

Vande Bharat Sleeper Fare

Vande Bharat Sleeper Fare: देश की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस जल्द ही पटरी पर उतरने जा रही है। इस प्रीमियम ट्रेन को लेकर यात्रियों के लिए कई अहम नियम तय किए गए हैं। रेलवे बोर्ड के अनुसार, इस ट्रेन में RAC (रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसलेशन) की सुविधा नहीं दी जाएगी और यात्रियों को कम से कम 400 किलोमीटर का किराया देना अनिवार्य होगा, चाहे उनकी यात्रा इससे कम दूरी की ही क्यों न हो।


Vande Bharat Sleeper Fare: केवल कंफर्म टिकट की सुविधा

रेलवे बोर्ड द्वारा 9 जनवरी को जारी सर्कुलर में स्पष्ट किया गया है कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के लिए सिर्फ कंफर्म टिकट ही जारी किए जाएंगे। इसमें RAC, वेटिंग लिस्ट या आंशिक कंफर्म टिकट का कोई प्रावधान नहीं होगा। सभी उपलब्ध बर्थ एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) के पहले ही दिन से बुकिंग के लिए उपलब्ध रहेंगी।


Vande Bharat Sleeper Fare: गुवाहाटी–हावड़ा के बीच चलेगी पहली ट्रेन

पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन गुवाहाटी से हावड़ा के बीच चलेगी और उम्मीद है कि यह दूरी मौजूदा एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में लगभग तीन घंटे कम समय में तय करेगी। किराए के लिहाज से यह ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस सहित अन्य प्रीमियम ट्रेनों से थोड़ी महंगी होगी।


Vande Bharat Sleeper Fare: कोटा की सुविधा रहेगी बरकरार

हालांकि RAC की सुविधा नहीं होगी, लेकिन अन्य ट्रेनों की तरह वंदे भारत स्लीपर में महिलाओं, दिव्यांग (PwD), वरिष्ठ नागरिकों और रेलवे स्टाफ के ड्यूटी पास कोटा की व्यवस्था जारी रहेगी।


Vande Bharat Sleeper Fare: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का किराया


रेलवे द्वारा तय किराया प्रति किलोमीटर के आधार पर इस प्रकार होगा-

3AC: ₹2.4 प्रति किमी

2AC: ₹3.1 प्रति किमी

1AC: ₹3.8 प्रति किमी


न्यूनतम (400 किमी) किराया:

3AC: ₹960

2AC: ₹1,240

1AC: ₹1,520


1000 किमी यात्रा पर किराया:

3AC: ₹2,400

2AC: ₹3,100

1AC: ₹3,800


2000 किमी यात्रा पर किराया:

3AC: ₹4,800

2AC: ₹6,200

1AC: ₹7,600


Vande Bharat Sleeper Fare: क्या है खास?

वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस को आधुनिक सुविधाओं, तेज रफ्तार और आरामदायक रात्री यात्रा को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। रेलवे का मानना है कि यह ट्रेन लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक नया और बेहतर अनुभव साबित होगी।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us