MP Crime : मारपीट कर कॉलेज छात्रा को छत से था फेंका, आरोपी प्रेमी गिरफ्तार
- Rohit banchhor
- 13 Jan, 2026
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई में ले लिया है।
MP Crime : भोपाल। राजधानी भोपाल के चुनाभट्टी इलाके में छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। करीब सात दिन पहले दूसरी मंजिल से गिरकर जान गंवाने वाली छात्रा प्रिया मेहरा को उसके ही दोस्त तुषार ने छत से धक्का दिया था। पुलिस ने आरोपी युवक तुषार को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी तुषार और प्रिया के बीच प्रेम संबंध थे। पूछताछ में तुषार ने बताया कि उसे शक था कि प्रिया उसे धोखा देकर किसी अन्य युवक से मिलने-जुलने लगी है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक हो गया। गुस्से में आकर तुषार ने प्रिया को छत से नीचे धक्का दे दिया। गिरने से प्रिया के सिर में गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना को हादसे का रूप देने के लिए आरोपी खुद ही प्रिया को अस्पताल लेकर पहुंचा, ताकि उस पर किसी को शक न हो। लेकिन जैसे ही डॉक्टरों ने प्रिया को मृत घोषित किया, तुषार अस्पताल से फरार हो गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि घटना वाले दिन प्रिया सुबह घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी, लेकिन कॉलेज पहुंचने की बजाय वह चुनाभट्टी स्थित पारिका सोसाइटी में बने स्टे होम पहुंच गई, जहां तुषार केयर टेकर के रूप में काम करता था।
दोपहर करीब 12 बजे प्रिया वहां की छत से नीचे गिर गई थी। मामले के सामने आने के बाद परिजनों ने आरोप लगाया कि तुषार पिछले एक साल से प्रिया को लगातार परेशान कर रहा था। दोनों की दोस्ती ईश्वर नगर में रहने के दौरान हुई थी। एडिशनल डीसीपी मलकीत सिंह ने बताया कि घटना के बाद आरोपी तुषार लखनऊ, दिल्ली और विशाखापट्टनम समेत कई शहरों में फरार रहा और अलग-अलग स्थानों से अपने परिवार के संपर्क में था।
पुलिस को जैसे ही उसके भोपाल लौटने की सूचना मिली, उसे गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई में ले लिया है।

