Alyssa Healy announces Retirement: T20 वर्ल्ड कप से पहले एलिसा हीली ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, भारत के खिलाफ खेलेंगी करियर की आखरी सीरीज
Alyssa Healy announces Retirement: सिडनी: ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर-बैटर एलिसा हीली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी। 35 वर्षीय हीली ने यह फैसला 2026 टी20 वर्ल्ड कप से पहले लिया है। फरवरी-मार्च में भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज उनके करियर का अंतिम असाइनमेंट होगी, जिसमें वे टी20 सीरीज से दूर रहेंगी, लेकिन वनडे सीरीज की कप्तानी करेंगी और पर्थ में 6-9 मार्च को होने वाले डे-नाइट टेस्ट के साथ विदाई लेंगी।
Alyssa Healy announces Retirement: हीली ने एक पॉडकास्ट में संन्यास की आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा, "भारत सीरीज के बाद मैं क्रिकेट से रिटायर हो रही हूं। यह फैसला आसान नहीं था, लेकिन पिछले कुछ साल मानसिक और शारीरिक रूप से बेहद थकाने वाले रहे। चोटों ने ऊर्जा कम की और प्रतिस्पर्धी जुनून भी धीरे-धीरे कम हुआ।" उन्होंने माना कि घरेलू मैदान पर भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ करियर खत्म करना खास रहेगा।

Alyssa Healy announces Retirement: हीली का करियर शानदार रहा। उन्होंने 11 टेस्ट में 489 रन, 126 वनडे में 3563 रन (7 शतक) और 162 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 3054 रन बनाए। विकेटकीपर के तौर पर सैकड़ों कैच-स्टंपिंग उनके नाम हैं। वे आठ आईसीसी वर्ल्ड कप (6 टी20, 2 वनडे) जीतने वाली टीम का हिस्सा रहीं। 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल और कई रिकॉर्ड, जैसे वर्ल्ड कप फाइनल में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर, उनके नाम दर्ज हैं।
Alyssa Healy announces Retirement: 2010 में 19 साल की उम्र में डेब्यू करने वाली हीली पूर्व विकेटकीपर इयान हीली की भतीजी हैं। मेग लैनिंग के संन्यास के बाद 2023 में फुलटाइम कप्तान बनीं। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 16-0 से हराकर एशेज जीती। हालिया WBBL सीजन उनके लिए संकेत बना। बता दे, उनके पति मिचेल स्टार्क ने भी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लिया था।

