Bihar News : बिहार के लिए 4 नई अमृत भारत ट्रेनों का ऐलान, देखें रूट मैप और टाइम-टेबल
Bihar News : बिहार के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने बिहार को 4 नई ‘अमृत भारत’ ट्रेनों की सौगात देने वाले हैं। ये ट्रेनें पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से होकर गुजरेंगी, जिससे बिहार में अब अमृत भारत ट्रेनों की कुल संख्या 18 हो जाएगी। इन ट्रेनों के जरिए राज्य के यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं के साथ तेज और आरामदायक सफर का अनुभव मिलेगा। ‘अमृत भारत’ ट्रेनें अपनी तेज रफ्तार, पुश-पुल तकनीक और यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाओं के लिए जानी जाती हैं। इन ट्रेनों में आरामदायक इंटीरियर, चार्जिंग पॉइंट्स, बेहतर सुरक्षा और झटके कम लगने वाली तकनीक दी गई है, जिससे लंबी यात्रा भी सुविधाजनक बनती है।
Bihar News : 4 नई अमृत भारत ट्रेनों का रूट और स्टॉपेज
1. डिब्रूगढ़ – गोमती नगर (लखनऊ) अमृत भारत (15949/15950)
यह साप्ताहिक ट्रेन असम से लखनऊ के बीच चलेगी। बिहार में यह किशनगंज, कटिहार, नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर, छपरा और सीवान जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। इससे मिथिला और सीमांचल के लोगों को यूपी जाना आसान होगा।
2. बनारस – सियालदह अमृत भारत (22588/22587)
यह ट्रेन हफ्ते में तीन दिन चलेगी। बनारस से रवाना होगी: रविवार, गुरुवार, शुक्रवार; सियालदह से: सोमवार, बुधवार, शनिवार। बिहार की राजधानी पटना के यात्रियों के लिए यह सीधे बंगाल और वाराणसी जाने का बेहतरीन विकल्प बनेगी।
3. हावड़ा – आनंद विहार (दिल्ली) अमृत भारत (13065/13066)
दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए यह साप्ताहिक ट्रेन राहत का कारण है। बिहार में इसका ठहराव: भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड और गया। दक्षिण बिहार के जिलों को सीधे दिल्ली की तेज कनेक्टिविटी मिलेगी।
4. पनवेल (मुंबई) – अलीपुरद्वार अमृत भारत (11031/11032)
मुंबई जाने वालों के लिए यह ट्रेन महत्वपूर्ण है। पनवेल से रवाना होगी: सोमवार; अलीपुरद्वार से: गुरुवार। बिहार में ठहराव: बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, खगड़िया और कटिहार।
Bihar News : फायदे
इन नई ट्रेनों के संचालन से दिल्ली, मुंबई, बंगाल और यूपी के साथ बिहार की कनेक्टिविटी मजबूत होगी। मौजूदा ट्रेनों पर दबाव कम होगा, वेटिंग लिस्ट की समस्या से राहत मिलेगी। व्यापारिक और सामाजिक संबंधों को भी लाभ मिलेगा। इस रेल योजना से बिहार के यात्रियों के लिए यात्रा और संपर्क दोनों ही ज्यादा सुविधाजनक और तेज़ होंगे।

