UP सरकार का बड़ा फैसला: 15 जनवरी को पूरे प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश, जानें वजह
UP : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक अहम निर्णय लेते हुए 15 जनवरी 2026 को पूरे राज्य में सार्वजनिक अवकाश (Public Holiday) घोषित किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) द्वारा जारी आदेश के मुताबिक इस दिन प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। सरकार ने यह फैसला धार्मिक, सांस्कृतिक और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए लिया है।
UP : क्यों खास है 15 जनवरी?
हिंदू पंचांग के अनुसार 15 जनवरी को मकर संक्रांति का प्रमुख पर्व मनाया जाता है। इसी दिन सूर्य का उत्तरायण प्रवेश होता है, जिसका धार्मिक दृष्टि से विशेष महत्व है। साथ ही, प्रयागराज में माघ मेले और आगामी महाकुंभ की तैयारियों के बीच बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के गंगा एवं अन्य पवित्र नदियों में स्नान के लिए पहुंचने की संभावना है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और यातायात दबाव को देखते हुए राज्य सरकार ने सार्वजनिक अवकाश का फैसला किया है।
UP : स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद
अवकाश के चलते प्रदेश के सभी प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। यदि इस दिन कोई परीक्षा निर्धारित है, तो उसे संबंधित विश्वविद्यालय या बोर्ड के अगले आदेश तक स्थगित किया जा सकता है।
UP : सरकारी दफ्तरों में भी अवकाश
15 जनवरी को सचिवालय, तहसील, जिला कार्यालय सहित सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। इसके साथ ही यह दिन बैंकों के लिए भी नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत अवकाश माना जाएगा, हालांकि ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं सामान्य रूप से चालू रहेंगी। वहीं, अस्पताल, पुलिस, फायर ब्रिगेड और अन्य आवश्यक सेवाएं पहले की तरह कार्यरत रहेंगी।
UP : सीएम योगी के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अवकाश के दिन सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। विशेष रूप से प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या और गढ़मुक्तेश्वर जैसे प्रमुख तीर्थ स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए परिवहन विभाग द्वारा अतिरिक्त बसें चलाने का भी निर्णय लिया गया है।

