MP News : स्वामी विवेकानंद की जयंती ‘युवा दिवस’ पर सूर्य नमस्कार कार्यक्रम: सीएम डॉ. मोहन यादव बोले- योग और सूर्य नमस्कार हमारी सनातन परंपरा
MP News : भोपाल। स्वामी विवेकानंद की जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर शासकीय सुभाष उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय, शिवाजी नगर में सामूहिक योग और सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विद्यार्थियों के साथ योग और सूर्य नमस्कार किया।
इस अवसर पर मंत्री कृष्णा गौर, मंत्री राकेश सिंह और महापौर भी उपस्थित रहे। प्रदेशभर के स्कूलों में सुबह 9:30 से 10:15 बजे तक सामूहिक सूर्य नमस्कार के साथ वंदे मातरम्, स्वामी विवेकानंद का ऑडियो संदेश और मुख्यमंत्री का संदेश प्रसारित किया गया।
MP News : बच्चों को स्वस्थ जीवन और व्यायाम की प्रेरणा
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि योग और सूर्य नमस्कार हमारी सनातन परंपरा हैं। कोई भी कार्य सूर्य नमस्कार से प्रारंभ करने योग्य है। योग केवल साधना नहीं, बल्कि जीवन में उत्कृष्टता की दिशा में मार्गदर्शक है। बच्चों को नशे से दूर रहना चाहिए, रोजाना 30 मिनट व्यायाम करना चाहिए और किसी न किसी खेल में भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि पोषण युक्त आहार लें, जंक फूड से दूर रहें और पढ़ाई के साथ अन्य ज्ञानवर्धक पुस्तकों का भी अध्ययन करें।
सीएम ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हताशा से नहीं, बल्कि आशा से अपने जीवन को भरें। अपनी भावनाओं को परिवार और दोस्तों के साथ साझा करें और प्रत्येक पल का आनंद लें। उन्होंने देशभक्ति और सांस्कृतिक गौरव का स्मरण कराते हुए कहा कि सोमनाथ मंदिर और राम मंदिर के भूमिपूजन के माध्यम से हमारी सनातन संस्कृति और गौरवपूर्ण इतिहास की मिसाल पूरी दुनिया ने देखी है।
MP News : सनातन संस्कृति और स्वामी विवेकानंद का संदेश
सीएम डॉ. यादव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने विश्व स्तर पर सनातन संस्कृति का परचम लहराया और ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ का संदेश फैलाया। सूर्य नमस्कार का अपना महत्व है और यह हमारे जीवन को अनुशासित एवं स्वास्थ्यपूर्ण बनाता है। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में स्वामी विवेकानंद जयंती का आयोजन नए उत्साह और दिशा के साथ मनाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने युवाओं को संदेश दिया कि हमारा देश दुनिया का सबसे युवा देश है, और संघ का शताब्दी वर्ष चल रहा है, जिसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। डॉ. मोहन यादव ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर युवाओं को प्रेरित करते हुए राष्ट्रीय युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

