MP News : नामांतरण की फाइल पर ‘कीमत’ तय करना पड़ा भारी, लोकायुक्त ने तहसील बाबू को रिश्वत लेते पकड़ा
- Rohit banchhor
- 12 Jan, 2026
आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
MP News : सिंगरौली। मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त की मुहिम एक बार फिर रंग लाई है। सिंगरौली जिले की सरई तहसील में पदस्थ बाबू लखपति सिंह को रीवा लोकायुक्त पुलिस ने 3 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान कार्यालय में हड़कंप मच गया, जबकि आरोपी बाबू के पास से घूस की रकम बरामद कर ली गई।
जानकारी के मुताबिक, बाबू ने जमीन नामांतरण के काम को आगे बढ़ाने के बदले आवेदक रामनारायण शाह से रिश्वत की मांग की थी। परेशान होकर पीड़ित ने इसकी शिकायत लोकायुक्त कार्यालय में की। शिकायत की गोपनीय जांच कराई गई, जिसमें आरोप सही पाए गए।
इसके बाद लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाकर बाबू को रिश्वत लेते समय पकड़ लिया। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

