MP Crime : दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने युवक को भून डाला, 24 घंटे में दूसरा कत्ल
MP Crime : दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया शहर में दिनदहाड़े हुई गोलीबारी ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को पीछे से निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।
जानकारी के अनुसार मृतक युवक रामपाल अपने एक रिश्तेदार के साथ घर लौट रहा था। इसी दौरान पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने उसे निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगते ही रामपाल सड़क पर गिर पड़ा। आनन-फानन में रिश्तेदार उसे अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
गोली चलने की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास के इलाके में नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश तेज कर दी है। चौंकाने वाली बात यह है कि यह घटना शहर में एक दिन के भीतर दूसरी हत्या है।
लगातार हो रही हत्या की वारदातों से शहर में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। लोग खुलेआम अपराधियों के हौसले बुलंद होने की बात कर रहे हैं। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस का कहना है कि सभी संभावित एंगल से जांच की जा रही है और जल्द ही हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा।

