CG News : जेईई की तैयारी कर रहे छात्र की इंद्रावती में मिली लाश, ‘Sorry sabko’ लिखकर छोड़ा आखिरी संदेश
- Rohit banchhor
- 12 Jan, 2026
एसडीआरएफ की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही थी, जिसके बाद शव नदी से बाहर निकाला जा सका।
CG News : जगदलपुर। जगदलपुर में प्रतियोगी परीक्षा के दबाव ने एक और होनहार छात्र की जान ले ली। चार दिनों से लापता 17 वर्षीय छात्र अंश श्रीवास्तव का शव सोमवार सुबह इंद्रावती नदी के नए पुल के पास बरामद हुआ। एसडीआरएफ की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही थी, जिसके बाद शव नदी से बाहर निकाला जा सका।
अंश जगदलपुर की सन सिटी कॉलोनी में अपनी नानी के घर रहकर जेईई परीक्षा की तैयारी कर रहा था। परिजनों के अनुसार, परीक्षा परिणाम आने के बाद से वह खुद को लेकर बेहद तनाव में था और लगातार खुद को असफल मानने लगा था। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें अंश ने “Sorry sabko” लिखते हुए माता-पिता और भाई से माफी मांगी है।
नोट में उसने स्पष्ट किया है कि उसके इस कदम के लिए कोई और जिम्मेदार नहीं है और परिजनों से रोने-धोने से बचने की अपील भी की है। बताया जा रहा है कि यह संदेश उसने चैट जीपीटी के माध्यम से तैयार किया था। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही परिजनों के बयान दर्ज कर आत्महत्या के पीछे के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है।

