MP News : आवारा कुत्तों का आतंक, घर के बाहर खेल रहे 3 साल के मासूम पर किया जानलेवा हमला, निगम ने की एडवाइजरी जारी
MP News : ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आवारा कुत्तों का खतरा एक बार फिर सामने आया है। शहर के कारियावटी इलाके में घर के बाहर खेल रहे तीन वर्षीय मासूम पर एक आवारा कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया। हमले में बच्चे का चेहरा बुरी तरह जख्मी हो गया और वह लहूलुहान अवस्था में जमीन पर गिर पड़ा। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
घायल मासूम प्रवीण कुशवाह को परिजन तत्काल ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाया गया। बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसके चेहरे और शरीर पर लगे गहरे घावों का इलाज जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन इस ओर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही।
डॉग बाइट की लगातार बढ़ रही घटनाओं से लोगों में डर का माहौल है, खासकर छोटे बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। इस मामले पर नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने बताया कि मौसम परिवर्तन के साथ डॉग बाइट की घटनाओं में इजाफा देखा गया है।
उन्होंने जानकारी दी कि स्ट्रीट डॉग्स के नियंत्रण के लिए जनकगंज में एक अतिरिक्त एबीसी (एनिमल बर्थ कंट्रोल) सेंटर तैयार किया गया है, जिसे जल्द ही शुरू किया जाएगा। साथ ही नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है कि यदि किसी इलाके में आवारा कुत्तों की समस्या है, तो निगम को कॉल कर सूचना दें।

