Cyber Fraud : टेलीग्राम के माध्यम से ऑनलाइन नौकरी का झांसा देकर युवक से 21 लाख की ठगी
- Rohit banchhor
- 13 Jan, 2026
युवक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है।
Cyber Fraud : इंदौर। शाजापुर में एक बार फिर ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है जिसमें एक युवक को टेलीग्राम के माध्यम से ऑनलाइन नौकरी का झांसा देकर 21 लाख 23 हजार 79 रुपये की ठगी की गई। जिसकी शिकायत युवक ने शाजापुर कोतवाली में की है। युवक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी प्रदीप साहू निवासी गुना जो कि वर्तमान में शाजापुर के राजनगर में रहता हैं। शाजापुर में यह इंडोस्टार कैपिटल फाइनेंस लिमिटेड ब्रांच में क्रेडिट मैनेजर की पोस्ट पर कार्यरत है। उन्होंने अपनी शिकायती आवेदन में बताया कि उन्हें 23 दिसंबर 2025 को उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर महक मिश्रा नमक आईडी से संपर्क हुआ उपरोक्त आरोपी ने फरियादी से नौकरी के बारे में पूछा।
आरोपी ने फरियादी को ऑनलाइन प्रोजेक्ट पूरा करने पर अच्छा कमीशन देने का लालच दिया और एक लिंक के माध्यम से लॉगिन करवाकर प्रोजेक्ट को पूरा करने की प्रक्रिया समझाइ। फिर फरियादी को विश्वास में लेकर कुछ रुपये फरियादी से आरोपी के खाते में ट्रांसफर करवाये। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

