Magh Mela 2026 : प्रयागराज के माघ मेला क्षेत्र में लगी भीषण आग, नारायण शुक्ला धाम शिविर जलकर राख
Magh Mela 2026 : प्रयागराज। प्रयागराज के माघ मेला क्षेत्र में मंगलवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब सेक्टर-5 स्थित नारायण शुक्ला धाम शिविर में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि शिविर में लगे सभी टेंट और सामान जलकर राख हो गए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं।
Magh Mela 2026 : 50 से ज्यादा कल्पवासी बाल-बाल बचे बताया जा रहा है कि आग लगने के समय शिविर में करीब 50 से अधिक कल्पवासी मौजूद थे। आग की लपटें उठती देख सभी लोग आनन-फानन में शिविर के अलग-अलग गेटों से बाहर निकल आए, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। शिविर से उठती आग और धुएं के गुबार को दूर से देखा जा सकता था, जिससे पूरे मेला क्षेत्र में दहशत फैल गई।
Magh Mela 2026 : 15 टेंट पूरी तरह जलकर राख नारायण शुक्ला धाम शिविर में कुल 15 टेंट लगे हुए थे, जो आग की चपेट में आकर पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए। इसके अलावा शिविर में रखा दैनिक उपयोग का सामान भी खाक हो गया। आग की तीव्रता के कारण आसपास मौजूद कल्पवासी सहम गए।
Magh Mela 2026 : पांच दमकल गाड़ियों ने पाया आग पर काबू सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। फायर ब्रिगेड के अनुसार, आग लगने का संभावित कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई भी श्रद्धालु हताहत नहीं हुआ और सभी सुरक्षित हैं।
Magh Mela 2026 : शिविर के बाहर की दुकानें भी जलीं आग की चपेट में शिविर के बाहर लगी कई दुकानें भी आ गईं, जो पूरी तरह जलकर राख हो गईं। आग बुझाने के बाद दमकल विभाग की टीम ने पूरे शिविर परिसर की जांच की, ताकि किसी तरह की दोबारा आग की आशंका न रहे। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में बताई जा रही है।

