Share Market: शेयर बाजार में मंगलवार को गिरावट, सेंसेक्स 250 अंक टूटा, जानें निफ़्टी का हाल
Share Market: मुंबई: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। वैश्विक टैरिफ चिंताओं, विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार निकासी और ब्लू-चिप शेयरों में बिकवाली के कारण सेंसेक्स और निफ्टी निचले स्तर पर बंद हुए। तिमाही नतीजों की कमजोर शुरुआत ने भी बाजार की रौनक फीकी कर दी।
Share Market: बीएसई सेंसेक्स 250.48 अंक (0.30%) गिरकर 85,627.69 पर और एनएसई निफ्टी 57.95 अंक (0.22%) फिसलकर 26,732.30 पर बंद हुआ। दिनभर में सेंसेक्स 615 अंक तक लुढ़क चुका था। रुपया डॉलर के मुकाबले 4 पैसे कमजोर होकर 90.21 पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में ट्रेंट, लार्सन एंड टुब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडिगो, मारुति, आईटीसी, अदानी पोर्ट्स और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स सबसे ज्यादा नुकसान में रहे। वहीं इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, स्टेट बैंक और टीसीएस लाभ में रहे।
Share Market: टीसीएस के मुनाफे में दिसंबर तिमाही में 13.91% की गिरावट आई और यह 10,657 करोड़ रुपये रहा, मुख्य रूप से नए श्रम कानूनों के एकमुश्त प्रभाव से। खुदरा महंगाई दिसंबर में तीन महीने के उच्च स्तर 1.33% पर पहुंची, लेकिन आरबीआई की सहनशीलता सीमा से नीचे रही। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ईरान के व्यापारिक साझेदारों पर 25% टैरिफ की धमकी ने वैश्विक अनिश्चितता बढ़ाई, जिसका असर भारतीय बाजार पर भी पड़ा। एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर ने कहा कि टैरिफ चिंताएं, मिले-जुले नतीजे और साप्ताहिक समाप्ति से उतार-चढ़ाव रहा।
Share Market: एशियाई बाजारों में कोस्पी, निक्केई और हैंगसेंग चढ़े, जबकि शंघाई गिरा। यूरोपीय बाजार मिले-जुले रहे। ब्रेंट क्रूड 1.86% चढ़कर 65.06 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा। एफआईआई ने 3,638 करोड़ के शेयर बेचे, डीआईआई ने 5,839 करोड़ खरीदे

