Delhi scrap warehouse fire : कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, 2 की मौत, 3 गंभीर रूप से झुलसे
Delhi scrap warehouse fire : नई दिल्ली। दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में मंगलवार सुबह एक कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग ने बड़ा हादसा कर दिया। इस दर्दनाक घटना में दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। आग एक खाली प्लॉट में लगी थी, जहां टिन शेड बनाकर कबाड़ रखा गया था। पुलिस के मुताबिक, आग की चपेट में आए सभी लोग उसी स्थान पर रह रहे थे और कबाड़ बीनने का काम करते थे।
Delhi scrap warehouse fire : 6 दमकल गाड़ियों ने संभाला मोर्चा मंगलवार सुबह पीसीआर कॉल के जरिए आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की छह गाड़ियां तैनात की गईं। प्लॉट में भारी मात्रा में ज्वलनशील कबाड़, कार्डबोर्ड और कार्टन मौजूद होने के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया।
Delhi scrap warehouse fire : कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू काफी प्रयासों के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर नियंत्रण पाया। इस दौरान मौके से पांच लोगों को झुलसी हालत में बाहर निकाला गया और उन्हें तुरंत जहांगीरपुरी स्थित बाबू जगजीवन राम मेमोरियल (BJRM) अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने बीरेश और सतीश को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीन अन्य का इलाज जारी है।
Delhi scrap warehouse fire : सभी पीड़ित बिहार के नालंदा के निवासी पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सभी पांचों व्यक्ति बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले हैं। वे पीतमपुरा गांव के इस खाली प्लॉट में बने टिन शेड में रहकर आसपास के इलाकों से कबाड़ इकट्ठा कर उसे बेचते थे।
Delhi scrap warehouse fire : दो टिन शेड पूरी तरह जलकर खाक घायल दिनेश ने पुलिस को बताया कि आग लगने के बाद उसने बीरेश और सतीश को बचाने की कोशिश की, लेकिन तेज लपटों और घने धुएं के कारण उसे पीछे हटना पड़ा। पुलिस के अनुसार, प्लॉट में कुल चार टिन शेड थे, जिनमें से दो पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए, जबकि दो आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं।

