Raipur Pre Board Exam: रायपुर में प्री-बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें घोषित, 19 से 24 जनवरी तक आयोजित होंगे एग्जाम
Raipur Pre Board Exam: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए प्री-बोर्ड परीक्षाओं को लेकर लंबे समय से चली आ रही अनिश्चितता अब समाप्त हो गई है। जिला शिक्षा विभाग ने स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए हैं कि जिले के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों में प्री-बोर्ड परीक्षाएं 19 जनवरी से शुरू होकर 24 जनवरी तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी स्कूलों के समेकित परिणाम 30 जनवरी तक लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) को भेजे जाएंगे।
Raipur Pre Board Exam: पिछले कुछ दिनों से स्कूल प्रबंधन, शिक्षक और छात्र असमंजस में थे। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 1 से 20 जनवरी तक प्रायोगिक परीक्षाओं के आयोजन के निर्देश दिए थे, जबकि DPI ने 20 जनवरी तक प्री-बोर्ड परीक्षा पूरी करने का आदेश जारी किया था। इन परस्पर विरोधी निर्देशों से कई स्कूलों में एक ही दिन दो परीक्षाएं कराने की स्थिति बन गई थी, जिससे शिक्षकों और छात्रों पर अतिरिक्त दबाव पड़ रहा था।
Raipur Pre Board Exam: जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती ने बताया कि अब प्रायोगिक परीक्षाएं पूरी होने के बाद ही प्री-बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन होगा। उन्होंने कहा, "हमने सभी स्कूलों को 24 जनवरी तक प्री-बोर्ड परीक्षा समाप्त करने के निर्देश दिए हैं। मूल्यांकन के लिए शिक्षकों को अपनी सुविधा अनुसार समय दिया गया है, लेकिन परिणाम समय पर तैयार होना जरूरी है।"
Raipur Pre Board Exam: नए साल से अधिकांश स्कूलों में 5 जनवरी से प्रायोगिक परीक्षाएं शुरू हो चुकी थीं। इनमें बाहरी स्कूलों से पर्यवेक्षक शिक्षक आते हैं, जिससे नियमित कक्षाएं और अन्य गतिविधियां प्रभावित हो रही थीं। इसी कारण पहले निर्धारित समय पर प्री-बोर्ड परीक्षा कराना संभव नहीं हो पा रहा था।
Raipur Pre Board Exam: स्कूल प्राचार्यों और शिक्षकों ने इस समस्या को जिला शिक्षा कार्यालय के सामने रखा था। विभाग के हस्तक्षेप से अब स्थिति स्पष्ट हो गई है। अधिकारियों का मानना है कि संशोधित कार्यक्रम से परीक्षा व्यवस्था सुचारु रहेगी और छात्रों को बोर्ड परीक्षा से पहले अपनी तैयारी का सही आकलन करने का मौका मिलेगा।

