UP News : फर्जीवाड़े का खुलासा, डायरेक्टर ओपी चेंस बिल्डर शोभिक गोयल पर FIR, फर्जी मार्कशीट से डिग्री हासिल करने का आरोप

UP News : आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा में ओपी चेन्स ग्रुप के डायरेक्टर और नामी बिल्डर शोभिक गोयल के खिलाफ फर्जी मार्कशीट के मामले में हरीपर्वत थाने में FIR दर्ज की गई है। शोभिक पर यूपी बोर्ड की फर्जी मार्कशीट बनवाकर बीकॉम और एमकॉम की डिग्री हासिल करने का गंभीर आरोप लगा है। इसके साथ ही उन पर फर्जी दस्तावेजों के सहारे सरकारी टेंडर हासिल करने का भी इल्जाम है।
UP News : मोहित उपाध्याय की शिकायत पर कार्रवाई
मामला तब सामने आया जब मोहित उपाध्याय ने शोभिक गोयल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में कहा गया कि गोयल ने फर्जी मार्कशीट्स और गलत कैरेक्टर सर्टिफिकेट का उपयोग कर सैकड़ों करोड़ रुपये के सरकारी टेंडर हासिल किए। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने शोभिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
UP News : फर्जी मार्कशीट से कॉलेज में दाखिला
जांच में खुलासा हुआ है कि शोभिक गोयल 2004 में सीबीएसई बोर्ड की 10वीं परीक्षा में असफल रहे थे। इसके बावजूद, उन्होंने उसी साल यूपी बोर्ड से 10वीं की फर्जी मार्कशीट बनवाई। इसके बाद 2006 में सीबीएसई की 12वीं परीक्षा में भी वह फेल हो गए, लेकिन उन्होंने 12वीं की भी फर्जी मार्कशीट तैयार कर ली। इन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शोभिक ने आगरा विश्वविद्यालय में दाखिला लिया और बीकॉम व एमकॉम की डिग्री हासिल की।
UP News : टेंडर हासिल करने में धोखाधड़ी का आरोप
शोभिक गोयल पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी शैक्षिक प्रमाणपत्रों और हलफनामों का उपयोग कर सरकारी टेंडर हासिल किए। बताया जा रहा है कि इन टेंडरों की कीमत सैकड़ों करोड़ रुपये है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उनके शैक्षिक दस्तावेजों की जांच की मांग तेज हो गई है। शोभिक गोयल न केवल ओपी चेन्स ग्रुप के डायरेक्टर हैं, बल्कि नेशनल क्रेडाई के ज्वाइंट सेक्रेटरी भी हैं, जिसके कारण यह मामला और भी चर्चा में है।