Breaking News
:

UP News : सीएम योगी ने नगर विकास विभाग की समीक्षा, आधुनिक सुविधाओं के लिए कड़े निर्देश, लखनऊ में बनेगा अंतरराष्ट्रीय शूटिंग रेंज

UP News

UP News : लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में नगर विकास विभाग के कार्यों की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिला मुख्यालयों की नगर पालिकाओं को स्मार्ट और आधुनिक स्वरूप देने के लिए ठोस निर्देश जारी किए। सीएम ने कहा कि ‘स्मार्ट-विकसित नगर पालिका योजना’ का लक्ष्य इन नगर पालिकाओं को आधुनिक, आत्मनिर्भर और नागरिक-केंद्रित बनाना है, ताकि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं और पारदर्शी सेवाएं मिल सकें।


UP News : आधुनिक सुविधाओं का विकास


बैठक में अधिकारियों ने बताया कि इस योजना के तहत नगर पालिकाओं में गौरव पथ, पिंक टॉयलेट, शहरी सुविधा केंद्र, स्मार्ट क्लासरूम, आंगनबाड़ी केंद्र, थीम आधारित पार्क, ऐतिहासिक धरोहरों का संरक्षण, जलाशयों का पुनर्जनन, ईवी चार्जिंग स्टेशन, ग्रीन क्रेमेटोरियम और डिजिटल सेवाओं जैसी आधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसके अलावा, स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए उत्सव भवन, सामुदायिक केंद्र और ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ आधारित ढांचे भी स्थापित किए जाएंगे।


UP News : 650 बसों की खरीद और इलेक्ट्रिक बसों को बढ़ावा


अधिकारियों ने बताया कि नगर निकायों को उनकी जनसंख्या और कार्यक्षमता के आधार पर 4 से 10 करोड़ रुपये तक का अनुदान दिया जाएगा। लखनऊ और कानपुर में 200 इलेक्ट्रिक बसों को नेट कॉस्ट कॉन्ट्रैक्ट मोड पर संचालित करने और अन्य शहरों में 650 बसों की प्रत्यक्ष खरीद का प्रस्ताव रखा गया। सीएम ने इलेक्ट्रिक बसों को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए।


UP News : कर बकाये का समाधान और नगर निकायों के लिए भवन


मुख्यमंत्री ने सभी नगर निगमों में कर बकाये से संबंधित विसंगतियों को दूर करने के लिए विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि आपत्तियां आमंत्रित कर समाधान शिविरों के माध्यम से नागरिकों की समस्याओं का त्वरित और संतोषजनक समाधान किया जाए। साथ ही, सभी नगर निकायों के लिए स्वयं का भवन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।


UP News : वित्तीय स्वीकृति सीमा में वृद्धि


बैठक में नगर निकायों की वित्तीय स्वीकृति सीमा बढ़ाने पर भी चर्चा हुई। अधिकारियों ने बताया कि पिछले 20 वर्षों से इन सीमाओं में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सीएम ने 74वें संविधान संशोधन की भावना के अनुरूप नगर आयुक्त, महापौर, कार्यकारिणी समिति और नगर निगम बोर्ड की वित्तीय और प्रशासनिक शक्तियों को बढ़ाने का निर्देश दिया।


UP News : लखनऊ में शूटिंग रेंज और खेल परिसर


मुख्यमंत्री ने लखनऊ में शहीद चंद्रशेखर आजाद अंतरराष्ट्रीय शूटिंग रेंज और बहुउद्देशीय खेल परिसर की स्थापना के लिए पीपीपी मोड पर काम शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को वैश्विक मंच पर पहचान मिलेगी और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

Popular post

Live News

Latest post

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us