CG News: महानदी में कूदने वाली महिला की तैरती मिली लाश, आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही पुलिस, लापता बुजुर्ग की भी हुई शिनाख्त

CG News: रायपुर: आरंग क्षेत्र में महानदी नदी पुलिस के लिए चुनौती बन गई है। सोमवार को पारागांव के महानदी पुल से कूदने वाली स्वाति त्रिवेदी (27) का शव मंगलवार सुबह नदी में तैरता मिला। संतोषी नगर, रायपुर निवासी स्वाति की शादी दो साल पहले अजय त्रिवेदी से हुई थी और उनकी ढाई महीने की बच्ची है। रक्षाबंधन के लिए मायके पारागांव आई स्वाति सोमवार सुबह 5 बजे स्कूटी लेकर घर से निकली थी। उनकी स्कूटी और दुपट्टा पुल पर मिला, जिसके आधार पर पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई। गोताखोरों की मदद से खोजबीन के बाद शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस अब आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी है।
CG News: खोज के दौरान पुलिस को एक और शव मिला, जिसकी पहचान बेमचा, महासमुंद निवासी चंपा चंद्राकर (78) के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार, चंपा 15 अगस्त को बिना बताए घर से निकली थीं। शव की शिनाख्त के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया।
CG News: दोनों मामलों की गहन जांच चल रही है। स्वाति के मामले में परिजनों और ससुराल पक्ष से पूछताछ की जा रही है। स्वाति के पति और सास-ससुर रविवार को उनसे मिलने आए थे और उसी दिन लौट गए थे। पुलिस आत्महत्या के पीछे पारिवारिक या अन्य कारणों का पता लगाने में जुटी है।