Police Transfer : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 5 सब इंस्पेक्टरों के हुए तबादले

- Rohit banchhor
- 20 Aug, 2025
इस फेरबदल को जिले की सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
Police Transfer : शहडोल। जिले के पुलिस विभाग में मंगलवार देर रात बड़े पैमाने पर तबादले किए गए। पुलिस अधीक्षक (एसपी) रामजी श्रीवास्तव ने प्रशासनिक सुदृढ़ता और कानून व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के लिए 5 सब इंस्पेक्टरों के तबादले के आदेश जारी किए। इस फेरबदल को जिले की सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
सबसे प्रमुख तबादला खैरहा थाना प्रभारी दिलीप सिंह का है, जो पिछले 3 साल 3 महीने से इस पद पर कार्यरत थे। उन्हें अब शहडोल क्राइम ब्रांच का प्रभारी बनाया गया है। उनकी जगह बुढ़ार थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर उमाशंकर चतुर्वेदी को खैरहा थाना का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि उमाशंकर चतुर्वेदी पूर्व में भी खैरहा थाना प्रभारी रह चुके हैं और अब उनकी इस पद पर वापसी हुई है।
अन्य तबादलों में सब इंस्पेक्टर श्याम सिंह को ब्यौहारी से अमलाई स्थानांतरित किया गया है। वहीं, सब इंस्पेक्टर गंगा सिंह मार्काे को पुलिस लाइन से कोतवाली भेजा गया है। इसी कड़ी में सब इंस्पेक्टर सुरेश रैदास का तबादला कोतवाली से ब्यौहारी थाना किया गया है। इन तबादलों से पुलिस विभाग में नई ऊर्जा और कार्यकुशलता आने की उम्मीद है।
एसपी रामजी श्रीवास्तव ने कहा, इन तबादलों का उद्देश्य प्रशासनिक कार्यप्रणाली को और सशक्त करना तथा जिले में कानून व्यवस्था को प्रभावी बनाना है। बदलते समय और क्षेत्रीय जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यह पुनर्वितरण किया गया है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह कदम जिले में पुलिसिंग को और अधिक जवाबदेह और सक्रिय बनाने की दिशा में उठाया गया है।