Breaking News
:

MP News : जर्मन कंपनियों ने किया एमपी का रुख, सीएम मोहन यादव की यूरोप यात्रा का दिखा असर

MP News

MP News : भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के यूरोप दौरे के बाद मध्यप्रदेश में विदेशी निवेश का नया दौर शुरू हो गया है। उनके वैश्विक निवेश संवर्धन प्रयासों के परिणामस्वरूप जर्मनी की पांच अग्रणी टेक्नोलॉजी कंपनियों का प्रतिनिधिमंडल 18 से 22 अगस्त तक मध्यप्रदेश का दौरा करेगा। यह दौरा इंदौर, उज्जैन और भोपाल में निवेश की संभावनाओं को तलाशेगा, जिससे राज्य में नवाचार और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।


MP News : एमपी-जर्मनी व्यापारिक साझेदारी को मिलेगा बल


यह दौरा मध्यप्रदेश और जर्मनी के बीच व्यापारिक और तकनीकी सहयोग को मजबूती प्रदान करेगा। मध्यप्रदेश ग्लोबल स्टार्टअप एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत आयोजित इस पहल का उद्देश्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), डेटा एनालिटिक्स, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन जैसे क्षेत्रों में तकनीकी हस्तांतरण और नवाचार को बढ़ावा देना है। यह पहल स्थानीय उद्यमियों और स्टार्टअप्स को वैश्विक मंच तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।


MP News : जर्मन कंपनियों का प्रतिनिधिमंडल


प्रतिनिधिमंडल में शामिल कंपनियां - टाइलर्स, टैलोनिक, स्टेएक्स, क्यू-नेक्ट-एजी और क्लाउड-स्क्विड - अपनी वैश्विक विशेषज्ञता के लिए जानी जाती हैं। ये कंपनियां एआई-आधारित डेटा इंटीग्रेशन, वर्कफ्लो ऑटोमेशन, आईओटी, कनेक्टिविटी सॉल्यूशंस, एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर और डॉक्यूमेंट प्रोसेसिंग तकनीकों में अग्रणी हैं। इनका अनुभव मध्यप्रदेश के युवाओं और स्टार्टअप्स को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करेगा।


MP News : मुख्यमंत्री की दूरदर्शी पहल


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस दौरे को मध्यप्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा, यह दौरा केवल तकनीकी सहयोग की शुरुआत नहीं है, बल्कि मध्यप्रदेश को नवाचार और तकनीकी उत्कृष्टता का केंद्र बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह पहल हमारे स्टार्टअप्स और उद्यमियों को वैश्विक बाजारों से जोड़ेगी और रोजगार सृजन को बढ़ावा देगी।


MP News : दौरे का शेड्यूल


इंदौर-उज्जैन (18-20 अगस्त)

18 अगस्त: इंदौर में इनफोबीन्स मुख्यालय में स्वागत समारोह, “बिल्डिंग ग्लोबल स्केल डिजिटल प्रोडक्ट्स फ्रॉम इंडिया” पर प्रस्तुति, नेटवर्किंग लंच और स्वागत डिनर।

19 अगस्त: इनोवेशन लैब टूर, डिजाइन थिंकिंग कार्यशाला, राउंड टेबल चर्चा, बी2बी मीटिंग्स और सांस्कृतिक भ्रमण।

20 अगस्त: आईआईटी इंदौर और उज्जैन के इनक्यूबेशन सेंटर का दौरा, स्थानीय स्टार्टअप्स के साथ संवाद और साझेदारी चर्चाएँ।


भोपाल (21-22 अगस्त)

21 अगस्त: “इंवेस्ट इन एमपी” राउंड टेबल, एमपीआईडीसी मुख्यालय में उच्चस्तरीय बैठकें, बी2बी मैचमेकिंग और नेटवर्किंग डिनर।

22 अगस्त: विज्ञान और तकनीक विभाग, बी-नेस्ट इनक्यूबेशन सेंटर और आईएम ग्लोबल ऑफिस का दौरा, सांस्कृतिक भ्रमण और मीडिया ब्रीफिंग।


MP News : निवेश और नवाचार का नया दौर


इस दौरे के दौरान प्रतिनिधिमंडल तकनीकी कार्यशालाओं, बी2बी बैठकों और रणनीतिक चर्चाओं में हिस्सा लेगा। यह दौरा मध्यप्रदेश में अनुसंधान और विकास (आरएंडडी) केंद्रों की स्थापना, तकनीकी सहयोग और निवेश की नई संभावनाओं को बढ़ावा देगा। इससे हजारों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे और मध्यप्रदेश को एक वैश्विक टेक्नोलॉजी हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में ठोस कदम उठेगा।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us