Rajasthan News: झालावाड़ स्कूल हादसा प्रदर्शन मामले में नरेश मीणा को राहत, राजस्थान हाईकोर्ट ने दी जमानत

Rajasthan News: जयपुर: राजस्थान हाईकोर्ट ने झालावाड़ स्कूल हादसे के बाद प्रदर्शन मामले में गिरफ्तार नरेश मीणा को गुरुवार को जमानत दे दी। जस्टिस अशोक कुमार जैन की एकलपीठ ने सुनवाई के बाद मीणा को रिहा करने का आदेश दिया। करीब एक महीने से जेल में बंद मीणा के समर्थकों में इस फैसले से खुशी की लहर है।
Rajasthan News: यह मामला झालावाड़ के पीपलोदी में स्कूल की इमारत गिरने से जुड़ा है, जहां घायल बच्चों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था। नरेश मीणा और उनके साथियों पर अस्पताल में हंगामा करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगा। अस्पताल के डीन और अधीक्षक की शिकायत पर नरेश मीणा, जयप्रकाश, मुरारी, गोलू मीणा और प्रदीप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।
Rajasthan News: पहले सेशन कोर्ट ने मीणा की जमानत याचिका खारिज कर दी थी, लेकिन हाईकोर्ट ने राहत दी। सह-आरोपी जयप्रकाश और मुरारी को पहले ही जमानत मिल चुकी है। कोर्ट के इस फैसले से मीणा जल्द जेल से बाहर आएंगे।