MP News : मध्यप्रदेश कैबिनेट के अहम फैसले, भोपाल मेट्रो का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, इलेक्ट्रॉनिक्स रिसर्च के लिए 371 करोड़ का प्रोजेक्ट मंजूर

MP News : भोपाल। मध्यप्रदेश में मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया को इन फैसलों की जानकारी दी। भोपाल मेट्रो के उद्घाटन से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स रिसर्च के लिए बड़े प्रोजेक्ट तक, कैबिनेट ने कई अहम योजनाओं को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही निर्यात और पूंजीगत व्यय में मध्यप्रदेश की उपलब्धियों की भी सराहना की गई।
MP News : भोपाल मेट्रो और किसान सम्मेलन के लिए आएंगे पीएम मोदी
कैबिनेट ने घोषणा की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही भोपाल मेट्रो का उद्घाटन करने भोपाल आएंगे। इसके साथ ही भोपाल में एक किसान सम्मेलन का आयोजन भी होगा। धार में पीएम मित्रा पार्क तैयार हो चुका है, जिसका उद्घाटन भी पीएम मोदी करेंगे। इसके अलावा, 23 अगस्त को कटनी में माइनिंग कॉन्क्लेव का आयोजन होगा, जिसमें देशभर के प्रमुख उद्योगपति हिस्सा लेंगे।
MP News : निर्यात में मध्यप्रदेश का डंका, राष्ट्रीय स्तर पर 11वें स्थान पर
मध्यप्रदेश ने निर्यात के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य ने 66,218 करोड़ रुपये का निर्यात किया, जो पिछले साल की तुलना में 6 प्रतिशत अधिक है। सोयाबीन, फार्मास्यूटिकल्स, और इंजीनियरिंग उत्पादों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में 4,038 करोड़ रुपये का योगदान रहा। इस उपलब्धि के साथ मध्यप्रदेश राष्ट्रीय निर्यात रैंकिंग में 15वें से 11वें स्थान पर पहुंच गया है।
MP News : पूंजीगत व्यय में मध्यप्रदेश तीसरे स्थान पर
चालू तिमाही में पूंजीगत व्यय बजट में मध्यप्रदेश ने देशभर में तीसरा स्थान हासिल किया है। गुजरात में 65 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश में 42 प्रतिशत की तुलना में मध्यप्रदेश में 41 प्रतिशत पूंजीगत व्यय दर्ज किया गया। कैबिनेट ने इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
MP News : इलेक्ट्रॉनिक्स रिसर्च के लिए 371 करोड़ का प्रोजेक्ट
विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में मध्यप्रदेश को बड़ी सौगात मिली है। भोपाल में इलेक्ट्रॉनिक्स पर शोध के लिए 371 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है, जिसमें राज्य सरकार 225 करोड़ रुपये का योगदान देगी। इस प्रोजेक्ट से तकनीकी क्षेत्र में मध्यप्रदेश की स्थिति और मजबूत होगी।
MP News : युवाओं और किसानों के लिए बड़े कदम
कैबिनेट ने 3.50 करोड़ युवाओं के लिए प्रोत्साहन राशि देने की योजना को मंजूरी दी। साथ ही, रोजगार न्यू जनरेशन टीएसटी रिफॉर्म के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। सिंचाई रकबे को 60 से 70 प्रतिशत तक बढ़ाने की योजना पर भी काम शुरू हो गया है।