Breaking News
:

Vice Presidential Election 2025: सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी सुदर्शन रेड्डी होंगे इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार, खरगे ने की घोषणा

Vice Presidential Election 2025

Vice Presidential Election 2025: नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 के लिए इंडिया गठबंधन ने अपने उम्मीदवार के रूप में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी को चुना है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार, 19 अगस्त 2025 को इसकी घोषणा की। खरगे ने कहा कि रेड्डी के नाम पर इंडिया ब्लॉक की बैठक में सर्वसम्मति बनी। उन्होंने इसे एक वैचारिक लड़ाई करार देते हुए कहा, "यह चुनाव विचारधारा का है, और सभी विपक्षी दल इस पर एकजुट हैं।" रेड्डी 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे। उनका मुकाबला एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से होगा।


Vice Presidential Election 2025: बी. सुदर्शन रेड्डी का कानूनी करियर शानदार रहा है। 1971 में उन्होंने आंध्र प्रदेश बार काउंसिल में अधिवक्ता के रूप में पंजीकरण कराया और आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट में रिट व सिविल मामलों में प्रैक्टिस की। 1988-90 के दौरान वे सुप्रीम कोर्ट में सरकारी वकील रहे और 1990 में केंद्र सरकार के अतिरिक्त स्थायी वकील के रूप में भी कार्य किया। 1995 में उन्हें आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट का स्थायी न्यायाधीश और 2005 में गुवाहाटी हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया।


Vice Presidential Election 2025: वहीं, एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। तमिलनाडु से आने वाले राधाकृष्णन का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से लंबा जुड़ाव रहा है। इंडिया गठबंधन ने गैर-राजनीतिक उम्मीदवार चुनकर एकता का संदेश देने की कोशिश की है, खासकर जब टीएमसी ने गैर-राजनीतिक नाम की वकालत की थी। 9 सितंबर को होने वाले इस चुनाव में राधाकृष्णन और रेड्डी के बीच कड़ा मुकाबला होगा।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us