MP News : बिजली कार्यालय का डरावना सच, जर्जर भवन में हेलमेट पहनकर काम करते कर्मचारी, पढ़ें पूरी खबर

MP News : रीवा। मध्य प्रदेश में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के दावों के बीच रीवा के बिजली विभाग कार्यालय में एक चौंकाने वाला सच सामने आया है। नेहरू नगर स्थित इस 6 साल पुराने भवन में कर्मचारी अपनी जान की बाजी लगाकर काम करने को मजबूर हैं। हाल ही में छत से प्लास्टर गिरने की घटना ने स्थिति को और गंभीर कर दिया, जिसके बाद कर्मचारियों ने हेलमेट पहनकर ड्यूटी करने का कदम उठाया है।
दरअसल, बीते दिनों जर्जर भवन की छत से अचानक प्लास्टर नीचे गिर पड़ा, जो कंप्यूटर ऑपरेटर आश्रित मिश्रा के पैर पर आ लगा। गनीमत रही कि सिर पर चोट नहीं लगी और चोट मामूली थी, लेकिन यह घटना कर्मचारियों के लिए खतरे की घंटी बन गई। हादसे के बाद आश्रित को इलाज के लिए छुट्टी दे दी गई, लेकिन डर का माहौल बना रहा। अब कर्मचारी अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनकर कार्यालय में काम कर रहे हैं, जो सरकारी लापरवाही का जीता-जागता सबूत है।
वॉशरूम तक जाने में डर-
बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (जे.ई.) अनिल सिंह ने अपनी व्यथा साझा करते हुए कहा, पिछले 4 साल से वरिष्ठ अधिकारियों को भवन की खस्ताहाल स्थिति की शिकायत की जा रही है, लेकिन हर बार फंड की कमी का हवाला देकर मसला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है। वॉशरूम में जाने में भी डर लगता है, गेट तक नहीं है। सिर्फ इमरजेंसी में जाते हैं, कहीं छत न गिर जाए, यह भय बना रहता है।