Share Market: शेयर बाजार में हरियाली, सेंसेक्स 676.09 अंक उछला, निफ़्टी भी बढ़त के साथ बंद

Share Market: मुंबई: भारतीय शेयर बाजार ने 18 अगस्त 2025 को हफ्ते के पहले दिन शानदार तेजी के साथ कारोबार समाप्त किया। बीएसई सेंसेक्स 676.09 अंक (0.84%) चढ़कर 81,273.75 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स 245.65 अंक (1.00%) की बढ़त के साथ 24,876.95 पर पहुंचा। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 81,765.77 और निफ्टी 25,022.00 तक पहुंचे, लेकिन प्रॉफिट बुकिंग के कारण मामूली गिरावट आई।
Share Market: सेंसेक्स की 30 में से 20 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 10 लाल निशान में रहीं। निफ्टी 50 में 38 कंपनियों के शेयरों में तेजी और 12 में गिरावट दर्ज हुई। मारुति सुजुकी के शेयर 8.94% की उछाल के साथ शीर्ष पर रहे, जबकि आईटीसी के शेयर 1.26% गिरावट के साथ सबसे नीचे।
Share Market: बजाज फाइनेंस (5.02%), अल्ट्राटेक सीमेंट (3.71%), बजाज फिनसर्व (3.70%), महिंद्रा एंड महिंद्रा (3.54%) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (3.46%) जैसे शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई। वहीं, एलएंडटी (-1.18%), टेक महिंद्रा (-1.02%), इंफोसिस (-0.82%) और टीसीएस (-0.33%) के शेयरों में गिरावट दर्ज हुई। बाजार की इस तेजी ने निवेशकों में उत्साह बढ़ाया।