MP News : ATS की बड़ी कार्रवाई, फर्जी दस्तावेजों के साथ 3 अफगानी नागरिक गिरफ्तार, जांच शुरू

MP News : जबलपुर। मध्य प्रदेश की एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड (ATS) ने जबलपुर में एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए तीन अफगानी नागरिकों को हिरासत में लिया है। इनकी पहचान याकूब खान, मोहम्मद यूनुस और अब्दुल खान के रूप में हुई है। ATS ने इन्हें शहर के 8 नल इलाके से गिरफ्तार किया, जहां ये छोटी ओमती क्षेत्र में कम्बल के व्यापार में शामिल थे।
MP News : जांच के दौरान ATS को पता चला कि इन तीनों ने फर्जी भारतीय दस्तावेजों का उपयोग कर भारतीय पासपोर्ट हासिल किए थे। याकूब खान, जो लगभग 15 वर्ष पहले अपने दादा के साथ अफगानिस्तान से भारत आया था, ने न केवल अपने लिए बल्कि मोहम्मद यूनुस और अब्दुल खान के लिए भी फर्जी पासपोर्ट बनवाए थे। ATS अब इन तीनों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि फर्जी दस्तावेजों के इस रैकेट के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।
MP News : इस मामले में ATS अब तक कुल 6 अफगानी नागरिकों को हिरासत में ले चुकी है। इससे पहले सोहबत खान, इकबाल और अकबर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।