Uttarakhand News : थप्पड़ से नाराज छात्र ने शिक्षक पर चलाई गोली, जिंदगी और मौत से जूझ रहे टीचर

Uttarakhand News : काशीपुर। उत्तराखंड के कुंडेश्वरी रोड स्थित श्री गुरुनानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को एक चौंकाने वाली घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। 9वीं कक्षा के एक नाबालिग छात्र ने अपने भौतिक विज्ञान के शिक्षक गगनदीप सिंह कोहली पर लंच ब्रेक के दौरान तमंचे से गोली चला दी। गोली शिक्षक के दाएं कंधे के नीचे रीढ़ की हड्डी के पास लगी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीन घंटे के ऑपरेशन के बाद गोली निकाली गई। शिक्षक की हालत गंभीर बनी हुई है और वे आईसीयू में हैं।
पुलिस के अनुसार, घटना का कारण दो दिन पहले हुई एक घटना है। सोमवार को भौतिक विज्ञान की कक्षा के दौरान शिक्षक गगनदीप सिंह ने छात्र से एक सवाल पूछा। छात्र का दावा है कि उसने सही जवाब दिया, लेकिन शिक्षक ने उसे थप्पड़ मार दिया। इस अपमान को सहन न कर पाने के कारण छात्र ने बदला लेने की ठानी। उसने बुधवार को अपने स्कूल बैग में टिफिन बॉक्स के अंदर 315 बोर का तमंचा छिपाकर स्कूल लाया।
बुधवार सुबह 9.45 बजे शिक्षक गगनदीप सिंह कक्षा में पढ़ाने आए। चौथे पीरियड के बाद 10.30 बजे लंच ब्रेक की घंटी बजी। जैसे ही शिक्षक कक्षा से बाहर निकलने लगे, छात्र ने टिफिन बॉक्स से तमंचा निकाला और पीछे से उन पर गोली चला दी। गोली लगते ही शिक्षक लहूलुहान होकर गिर पड़े। छात्र भागने की कोशिश में था, लेकिन अन्य शिक्षकों ने उसे पकड़ लिया। घटना की सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, जिन्होंने तमंचा और एक खोखा बरामद किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (काशीपुर) अभय प्रताप सिंह ने बताया कि शिक्षक की तहरीर पर नाबालिग छात्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उसे पुलिस संरक्षण में लिया गया है और गुरुवार को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि नाबालिग छात्र ने तमंचा कहां से हासिल किया।
अस्पताल के सर्जन डॉ. मयंक अग्रवाल ने बताया कि गोली शिक्षक की गर्दन के पास रीढ़ की हड्डी के निकट फंसी थी, जिसे तीन घंटे के जटिल ऑपरेशन के बाद निकाला गया। शिक्षक को आईसीयू में रखा गया है और अगले 72 घंटे उनकी स्थिति पर नजर रखी जाएगी।