UP News : घर में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 5 लड़कियों समेत 8 गिरफ्तार

UP News : वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस की विशेष संचालन समूह (एसओजी-2) की टीम ने मंगलवार रात महमूरगंज के तुलसीपुर क्षेत्र में शीलनगर स्थित एक मकान पर छापेमारी कर 8 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें 5 युवतियां शामिल हैं। इस कार्रवाई से अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने की कोशिश की गई है।
UP News : छापेमारी और गिरफ्तारी
पुलिस को गुप्त सूचना मिलने के बाद शीलनगर निवासी कुंदन सिंह के मकान में छापेमारी की गई, जहां भदोही के गोपीगंज निवासी टिंकू शर्मा इस रैकेट का संचालन कर रहा था। मौके से मकान मालिक, रैकेट संचालक, एक ग्राहक और पांच युवतियां हिरासत में ली गईं। गिरफ्तारियों में पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के दक्षिण नरायनपुर पुरा निवासी शेख साकिर हुसैन भी शामिल है, जो एक कमरे में युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया। सभी को भेलूपुर थाने ले जाया गया, जहां देर रात तक पूछताछ जारी रही।
UP News : बरामद सामग्री
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 14,492 रुपये नगद, आठ मोबाइल फोन और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की। इन सामग्रियों से रैकेट के नेटवर्क का पता लगाने में मदद मिल सकती है।
UP News : कानूनी कार्रवाई
पकड़े गए सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में अन्य संदिग्धों की जानकारी जुटाई जा रही है और गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश के लिए दबिश जारी है।