Share Market: छह दिन की तेजी के बाद शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी करीब एक प्रतिशत लुढ़के
Share Market: मुंबई: छह दिन की लगातार तेजी के बाद भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे दिग्गज शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई। निवेशकों की नजरें जैक्सन होल संगोष्ठी में अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के बयान पर टिकी थीं। मजबूत अमेरिकी डॉलर के कारण रुपया 27 पैसे टूटकर 87.52 (अनंतिम) पर बंद हुआ। हालांकि, विदेशी फंडों के प्रवाह और ब्रेंट क्रूड की कीमतों में कमी से रुपये को कुछ समर्थन मिला।
Share Market: बीएसई सेंसेक्स 693.86 अंक (0.85%) गिरकर 81,306.85 पर बंद हुआ, जबकि कारोबार में यह 708.94 अंक तक लुढ़का। एनएसई निफ्टी भी 213.25 अंक (0.85%) की गिरावट के साथ 24,870.50 पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, आईटीसी, एचसीएल टेक, कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी बैंक में गिरावट रही, जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और सन फार्मा लाभ में रहे।
Share Market: वैश्विक बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.24% गिरकर 67.52 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने गुरुवार को 1,246.51 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। गुरुवार को सेंसेक्स 142.87 अंक और निफ्टी 33.20 अंक चढ़कर क्रमशः 82,000.71 और 25,083.75 पर बंद हुए थे।

