Share Market: जीएसटी सुधारों के ऐलान के बाद बाजार बूम, सेंसेक्स 1,021 अंक चढ़ा, जानें निफ़्टी का हाल

Share Market: नई दिल्ली: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाल किले से जीएसटी रियायतों और टैरिफ धमकियों पर अडिग रुख के ऐलान से निवेशकों का भरोसा बढ़ा। साथ ही, यूक्रेन-रूस युद्ध के शांत होने की उम्मीदों ने भी बाजार में सकारात्मक माहौल बनाया। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 1,021.93 अंक उछलकर 81,619.59 पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 322.2 अंक बढ़कर 24,953.50 पर कारोबार करता दिखा। इसके अलावा, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे मजबूत होकर 87.45 पर पहुंचा।
Share Market: सेंसेक्स की कंपनियों में मारुति, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, ट्रेंट और बजाज फिनसर्व ने शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि, लार्सन एंड टुब्रो, आईटीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और इंफोसिस के शेयरों में गिरावट देखी गई। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 1,926.76 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। बाजार की इस तेजी से निवेशकों में उत्साह का माहौल है, और आने वाले दिनों में और सकारात्मक रुझान की उम्मीद जताई जा रही है।