CG News: छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल विस्तार, कई दिनों से चला आ रहा सस्पेंस खत्म; जानें किसे मिल सकता है कौन सा विभाग...

CG News: रायपुर: छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार का सस्पेंस आखिरकार खत्म हो गया है। सूत्रों के अनुसार, बुधवार 20 अगस्त को सुबह 10:30 बजे राजभवन में दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव, आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब और अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल मंत्री पद की शपथ लेंगे। यह जानकारी तब सामने आई, जब तीनों विधायकों ने सोमवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की। इस मुलाकात ने मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों को और पक्का कर दिया।
CG News: सूत्रों के मुताबिक, गजेंद्र यादव को शिक्षा मंत्रालय सौंपा जा सकता है। उनकी शैक्षणिक योग्यता को देखते हुए डिप्टी सीएम विजय शर्मा से तकनीकी शिक्षा सहित शिक्षा के सभी विभाग उन्हें दिए जा सकते हैं। गुरु खुशवंत साहेब को पब्लिक हेल्थ एंड इंजीनियरिंग (पीएचई), खादी ग्रामोद्योग और संबंधित विभागों का प्रभार मिलने की संभावना है, जो वर्तमान में डिप्टी सीएम अरुण साव के पास हैं। वहीं, राजेश अग्रवाल को वन और आबकारी विभाग सौंपे जाने की चर्चा है, क्योंकि मौजूदा वन मंत्री केदार कश्यप इस विभाग को छोड़ना चाहते हैं। आबकारी विभाग भी मुख्यमंत्री से नए मंत्री को हस्तांतरित होगा।
CG News: इससे पहले, वरिष्ठ विधायक अमर अग्रवाल और राज्यपाल रमेन डेका की मुलाकात ने कई चर्चाएं छेड़ी थीं, लेकिन अमर ने स्पष्ट किया कि यह मुलाकात पहले से तय थी। मंत्रिमंडल विस्तार से छत्तीसगढ़ सरकार में नई ताकत और क्षेत्रीय संतुलन की उम्मीद है।