UP News : फर्जी शिक्षकों का भंडाफोड़, बीएसए ने 4 को किया बर्खास्त, 11 साल से कर रहे थे नौकरी

UP News : बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में बेसिक शिक्षा विभाग (बीएसए) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार फर्जी शिक्षकों का पर्दाफाश किया है। इन शिक्षकों को उनकी नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है, जो पिछले 11 वर्षों से किसी अन्य की बीटीसी मार्कशीट पर नौकरी कर रहे थे। यह खुलासा शिकायत के बाद हुई जांच में सामने आया, जिसमें इनकी मार्कशीटों की सत्यता जांची गई।
UP News : फर्जीवाड़े का खुलासा
ये चारों शिक्षक फिरोजाबाद जनपद की शिकोहाबाद तहसील के निवासी हैं और वर्ष 2014 में डिबाई ब्लॉक के स्कूलों में सहायक अध्यापक के रूप में नियुक्त हुए थे। उन्होंने किसी अन्य व्यक्ति की बीटीसी मार्कशीट में छेड़छाड़ कर अपना नाम जोड़कर नौकरी हासिल की थी। पिछले साल इनके खिलाफ शिकायत मिलने के बाद बीएसए डॉ. लक्ष्मीकांत पांडे ने तत्काल जांच शुरू की। परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) कार्यालय से सत्यापन में पाया गया कि इनकी प्रस्तुत मार्कशीट में दर्ज रोल नंबर किसी अन्य व्यक्ति से संबंधित है, जबकि इनके नाम वाली मार्कशीट फर्जी थी।
UP News : कार्रवाई और रिकवरी
बीएसए ने इन चारों शिक्षकों—दिनेश कुमार (पुत्र राजेंद्र सिंह, निवासी नंगला धाट, शिकोहाबाद), पुष्पेंद्र कुमार (पुत्र जय प्रकाश, गांव सियामई, शिकोहाबाद), आशीष कुमार (पुत्र रमेश चंद्र, लेवर कॉलोनी, शिकोहाबाद), और आशीष कुमार (पुत्र विनोद कुमार, निवासी शिकोहाबाद)—को बर्खास्त कर दिया है। इसके अलावा, लेखाधिकारी को इनसे वेतन रिकवरी के निर्देश दिए गए हैं। बीईओ को इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए भी आदेश जारी कर दिए गए हैं।