Breaking News
CG News: ‘उत्तम क्षमा, सबसे क्षमा और सबको क्षमा’ में बड़प्पन और वसुधैव कुटुम्बकम का संदेश: सीएम साय…
Jharkhand: गुमला में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में 3 माओवादी ढेर, कई हथियार भी बरामद
Create your Account
CG News : भिलाई को सीएम साय की सौगात, 260 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण और भूमिपूजन


CG News : दुर्ग। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज दुर्ग जिले के भिलाई में आयोजित एक भव्य समारोह में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के भिलाई जिला कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने भिलाई नगर निगम क्षेत्र के लिए 260 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी, जिसमें विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन शामिल रहा। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय, संगठन महामंत्री पवन साय, पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, विधायक ललित चंद्राकर, गजेंद्र यादव, रिकेश सेन और डोमनलाल कोरसेवाड़ा सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे। भिलाई जिला भाजपा और संगठन के नेताओं ने सीएम साय का भव्य स्वागत कर आभार व्यक्त किया।
CG News : विकास के लिए प्रतिबद्ध सरकार
सीएम साय ने अपने संबोधन में कहा, "हमारी सरकार गांव, गरीब, किसान और शहरी क्षेत्रों के व्यवस्थित विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के लिए कई विकास कार्यों की घोषणा की थी। हमने 'मोदी की गारंटी' के तहत किए गए वादों में से कई को अपनी 20 माह की सरकार में पूरा किया है।" उन्होंने बताया कि 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी, किसानों को 2 साल का बकाया बोनस, प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना और 450 ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सेवा केंद्रों की स्थापना जैसे कार्य पूरे किए गए हैं। इसके अलावा, 22 हजार से अधिक लोगों ने राम लला दर्शन योजना का लाभ उठाया है, और 19 अन्य तीर्थ स्थलों का चिन्हांकन किया गया है। सीएम ने आश्वासन दिया कि शेष कार्यकाल में भी सभी वादों को पूरा किया जाएगा।
CG News : 260 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ
सीएम साय ने भिलाई नगर निगम क्षेत्र में अमृत मिशन के तहत 190 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, 11 करोड़ रुपये की ई-लाइब्रेरी (नालंदा परिसर), स्विमिंग पूल, स्केटिंग ग्राउंड सहित 66 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इसके साथ ही, 19 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण हुए 41 कार्यों का लोकार्पण किया, जिसमें वैशाली नगर थाना भी शामिल है। इस दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सामग्री वितरण भी किया गया।
CG News : निगम भवन के लिए 20 करोड़ की घोषणा
कार्यक्रम में भिलाई नगर निगम के मेयर नीरज पाल और विधायक रिकेश सेन ने नगर निगम के नए कार्यालय भवन के लिए राशि की मांग की। इस मांग को स्वीकार करते हुए सीएम साय ने निगम भवन निर्माण के लिए 20 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की।
CG News : नगरीय निकायों को 7 हजार करोड़ का अनुदान
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, "हमारी सरकार ने पिछले 20 माह में नगरीय निकायों को बिना किसी भेदभाव के 7 हजार करोड़ रुपये का अनुदान दिया है, जिसमें भिलाई नगर निगम को 470 करोड़ रुपये विकास कार्यों के लिए दिए गए हैं।" उन्होंने गर्व के साथ बताया कि पहली बार छत्तीसगढ़ के सात नगरीय निकायों को स्वच्छता पुरस्कार प्राप्त हुआ है, जो राज्य की स्वच्छता और विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
Related Posts
More News:
- 1. Uttarakhand: 2008 तक संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण की तैयारी, नियमावली 2025 जल्द
- 2. CM Vishnudev Sai: बस्तर के बाढ़ प्रभावित इलाके पहुंचे सीएम विष्णुदेव साय, हवाई निरीक्षण में लिया नुकसान का जायजा, देखें लाइव
- 3. Naxalite Encounter : नक्सली मुठभेड़ में जोनल कमांडर ढेर, हथियार बरामद
- 4. CG Liquor Scam : भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, अब गिरफ्तारी की तैयारी
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.