Breaking News
:

MP News : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में फूल माली समाज की प्रतिभाओं का किया सम्मान, धर्मशाला के लिए आर्थिक सहायता का आश्वासन

MP News

MP News : उज्जैन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन के हिंदी भवन में आयोजित एक समारोह में फूल माली समाज की प्रतिभाशाली छात्राओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर फूल माली समाज ने उज्जैन में निर्माणाधीन धर्मशाला के लिए आर्थिक सहायता की मांग की, जिसे मुख्यमंत्री ने तत्काल स्वीकार करते हुए कहा, “फूल माली समाज की मांग को पूरा किया जाएगा। खासकर उज्जैन जैसे पवित्र शहर के लिए कोई मांग आए तो मैं उसे कैसे नकार सकता हूं।”


MP News : फ्लावर डेकोरेशन को बढ़ावा


कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने फूल माली समाज के फ्लावर डेकोरेशन के कार्य को सराहा। उन्होंने कहा, “फूलों से सजावट में जो सुंदरता और आनंद है, वह अतुलनीय है। हमारी सरकार फ्लावर डेकोरेशन से जुड़े कार्यों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रही है।” उन्होंने समाज के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि फूलों की सजावट से न केवल सौंदर्य बढ़ता है, बल्कि यह समाज की सांस्कृतिक और आर्थिक उन्नति में भी योगदान देता है।


MP News : हरियाणा का जिक्र और कांग्रेस पर तंज


मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों से सवाल पूछा कि भारत में किस राज्य का नाम भगवान के नाम पर है। जब कोई जवाब नहीं दे सका तो उन्होंने बताया, “हरियाणा भगवान हरि के नाम पर है। वहां के मुख्यमंत्री नायब सैनी मेरे घनिष्ठ मित्र हैं।” इसके साथ ही उन्होंने विपक्षी कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, “पूर्ववर्ती पार्टी की जो हालत हो गई है, वह सबके सामने है। जो समाज के साथ नहीं चलेगा, उसका यही हश्र होगा।”


MP News : प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा


मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा, “मोदी जी के नेतृत्व में भारत नवाचार और प्रगति के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। उनके विजन और प्रयासों से देश नई ऊंचाइयों को छू रहा है।” उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर देश और प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।


MP News : महिला सशक्तीकरण पर जोर


महिला शक्ति को प्रणाम करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 2029 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण लागू होगा, जो राजनीति में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा, “महिलाओं को राजनीति में जो अवसर मिलने जा रहा है, वह समाज और देश के लिए ऐतिहासिक है।”


MP News : पुलिस भर्ती बोर्ड और नौकरियों की जानकारी


मुख्यमंत्री ने मोहन सरकार के प्रयासों का जिक्र करते हुए बताया कि पुलिस भर्ती बोर्ड का गठन किया जा रहा है, जिसके तहत पुलिस अब अपनी भर्ती प्रक्रिया स्वयं संचालित कर सकेगी। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है। नई नौकरियां निकाली जा रही हैं, जिससे प्रदेश के युवाओं को अधिक से अधिक अवसर मिल सकें।”


MP News : फूल माली समाज की मांग को प्राथमिकता


मुख्यमंत्री ने फूल माली समाज की धर्मशाला के लिए आर्थिक सहायता की मांग को प्राथमिकता देने का वादा किया। उन्होंने कहा कि उज्जैन जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के शहर में समाज की इस पहल को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री के इस आश्वासन की सराहना की और उनके नेतृत्व में प्रदेश के विकास की दिशा में हो रहे कार्यों की प्रशंसा की।

Popular post

Live News

Latest post

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us